बाराबंकी, यूपी।
अगर आप सरकार द्वारा दिए जा रहे मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सरकार ने राशन कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) कराने की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है। यदि आपने अभी तक यह जरूरी काम नहीं करवाया है, तो आपको मुफ्त में मिलने वाले राशन से वंचित होना पड़ सकता है।
डेडलाइन छूटी तो रुक जाएंगी कई योजनाएं
राशन कार्ड ई-केवाईसी की आखिरी तारीख कई बार बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन यह आखिरी मौका हो सकता है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में करीब 6 लाख 41 हजार राशन कार्ड हैं, जिनमें लगभग 26 लाख 5463 कुल यूनिट हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 5 साल से छोटे बच्चों को छोड़कर, जनपद में ई-केवाईसी का लगभग 84 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
राकेश कुमार तिवारी ने सभी से अपील की है कि किसी भी कारण से जिन लोगों की ई-केवाईसी अभी भी नहीं हुई है, वे हर हाल में 30 जून से पहले यह काम पूरा करा लें। अन्यथा, 30 जून के बाद वे न सिर्फ मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे, बल्कि कई अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं।
घर बैठे फोन से करें e-KYC (स्टेप-बाय-स्टेप)
आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से भी राशन कार्ड की ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। यहाँ आसान स्टेप्स बताए गए हैं:
-
आपको अपने फोन में ‘Mera eKYC’ एप्लिकेशन और ‘AadharFaceRD’ डाउनलोड करने होंगे।
-
सबसे पहले, आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और लोकेशन डालकर वेरिफाई करना होगा।
-
फिर, आपको ‘Mera eKYC’ ऐप पर अपने राशन कार्ड में अपनी आधार संख्या दर्ज करनी होगी।
-
आपके आधार से लिंक फोन नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
-
आपको उस ओटीपी को ऐप पर डालना होगा।
-
इसके बाद, आपको फेस वेरिफाई करना होगा। फेस स्कैनिंग के लिए सेल्फी कैमरे से अपना चेहरा स्कैन करें।
-
यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा।
महत्वपूर्ण नोट: आपको राशन कार्ड में नामित प्रत्येक सदस्य का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है। यदि किसी सदस्य का वेरिफिकेशन नहीं होता है, तो उस व्यक्ति को अपात्र माना जाएगा और राशन कार्ड से उसका नाम काट दिया जाएगा।
अगर फोन से नहीं हो पाए वेरिफिकेशन तो क्या करें?
यदि आपको फोन से वेरिफिकेशन करने या ओटीपी प्राप्त करने में कोई समस्या आ रही है, तो चिंता न करें। आप अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर अपनी नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर जा सकते हैं। वहाँ दुकानदार आपके राशन कार्ड और आधार कार्ड संख्या दर्ज कर, आपकी बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन) के जरिए आपकी केवाईसी पूरी कर देंगे।
यह अंतिम मौका है, इसलिए बिना किसी देरी के अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर लें और मुफ्त राशन का लाभ लेते रहें।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड
यह भी पढ़ें : रेलवे में 6180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 जून से आवेदन शुरू; 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक को मौका

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,624