Barabanki: अमरनाथ के लिए रवाना हुआ 12वें विशाल भंडारे का जत्था, गुफा के पुजारी ने कराया पूजन-अर्चन; आतंकियों को ललकारा

 


बाराबंकी, यूपी।
जनपद बाराबंकी की श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा अमरनाथ में बालटाल, जम्मू और कश्मीर में 13,500 फीट की ऊंचाई पर लगने वाले प्रदेश के एकमात्र भंडारे के लिए 12वां विशाल जत्था आज रवाना हो गया। इस पुण्य कार्य के लिए नगर के सुप्रसिद्ध नागेश्वरनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्वयं अमरनाथ गुफा के पुजारी श्री विनीत महाराज जी उपस्थित रहे।
समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि इस भंडारे की तैयारी लगभग 2 माह पहले शुरू हो जाती है और विगत 11 वर्षों से निरंतर इसका आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश भर से समिति से जुड़े श्रद्धालु अपनी सेवाएँ देने के लिए एकत्रित होते हैं।
अमरनाथ गुफा के पुजारी ने कराया विधिवत पूजन-अर्चन
लंगर प्रस्थान से पूर्व, नागेश्वरनाथ मंदिर में अमरनाथ गुफा के पुजारी श्री विनीत महाराज जी ने भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन कर लंगर प्रस्थान कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बाराबंकी जनपद के लिए गर्व का विषय है कि पवित्र अमरनाथ गुफा मार्ग पर लगने वाला यह भंडारा प्रत्येक वर्ष इसी जनपद से जाता है। महाराज जी की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए शिवभक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला।
“शिवभक्तों का रास्ता नहीं रोक सकते आतंकी”: विनीत महाराज
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जब अमरनाथ गुफा के पुजारी विनीत महाराज से बात की गई, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि आतंकी शिवभक्तों का रास्ता नहीं रोक सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना और सरकार प्रत्येक शिवभक्त की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। श्री विनीत महाराज ने यह भी जोड़ा कि “भक्तों की संख्या हमेशा बढ़ती है, जब-जब आतंकी हमला हुआ है, उसके बाद भी शिवभक्तों का उत्साह कम नहीं होता है, बल्कि उनकी संख्या निरंतर बढ़ती है।”

नारियल फोड़कर और आरती उतारकर हुआ लंगर प्रस्थान
समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान बाबा बर्फानी के भक्तों की सेवा के लिए यह भंडारा हर वर्ष लगाया जाता है। लंगर प्रस्थान के लिए आयोजित शोभायात्रा में नगर के नागेश्वरनाथ मंदिर पर उपस्थित जम्मू-कश्मीर से पधारे अमरनाथ गुफा के पुजारी विनीत महाराज जी के साथ भगवान भोलेनाथ का विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत, पुजारी विनीत महाराज जी की उपस्थिति में भंडारे की सामग्री ले जा रहे वाहनों पर नारियल फोड़ा गया और उनकी आरती उतार कर उन्हें रवाना किया गया। इस दौरान उपस्थित सेवादारों और समिति के पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की सराहना करते हुए सभी को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ दी गईं।
नितेश मिश्रा बने समिति के मीडिया प्रभारी
श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वावधान में लंगर प्रस्थान की प्रमुख पूजा कराने पहुंचे अमरनाथ गुफा के पुजारी श्री विनीत महाराज ने आशीर्वाद देते हुए नितेश मिश्रा को समिति का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया। समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने कहा कि समिति में विचार-विमर्श के बाद और श्री मिश्रा द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण, समिति के कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए उनके नाम का मनोनयन मीडिया प्रभारी के पद पर किया गया है।
लंगर प्रस्थान के दौरान पूरे नगर में शिव भक्ति के गीत बजते रहे और नाचते-गाते भक्तगण उत्साह से परिपूर्ण दिखे। शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा, हरिश्चंद्र, यतेंद्र सिंह, शशांक भूषण तिवारी, जितेंद्र वर्मा, प्रशांत सिंह, राजेश अरोड़ा, सुनील राठौड़, अमित कश्यप, संजय जैन, रमेश अवस्थी, अतुल शर्मा, राजेश शर्मा, कौशल किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी जमीन पर लगे लाखों के पेड़ चोरी, सपा विधायक के रिश्तेदार की आरा मशीन से बरामद हुई चोरी की लकड़ी; 2 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Barabanki: जानलेवा हमले के आरोपी ‘दबंगों’ पर पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR, पीड़ित ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ SP से लगाई न्याय की गुहार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!