Barabanki: खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का खून से लथपथ शव, गले पर घाव के निशान; हत्या या हादसा? पुलिस जांच में जुटी

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के बजगहनी गाँव में एक खेत में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के गले पर किसी नुकीली चीज या जानवर के दांत के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ जनपद के आईआईएम रोड निवासी अरविंद (35) बीते 15 वर्षों से बजगहनी गाँव में माता प्रसाद के घर पर रह रहा था। माता प्रसाद ने बताया कि अरविंद उनके परिवार के सदस्य जैसा था और गाँव के बाहर खेतों में झोपड़ी डालकर फसलों की रखवाली करता था।
रोज की तरह, अरविंद गुरुवार रात खाना खाने के बाद खेतों की रखवाली के लिए गया था। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक घर नहीं लौटा, तो माता प्रसाद की बेटी कविता उसे देखने खेत गई। वहाँ उसने देखा कि अरविंद तख्त पर मृत पड़ा था। कविता ने तुरंत घर आकर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि अरविंद का शव खून से लथपथ था और उसके गले में किसी नुकीली चीज के निशान थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। माता प्रसाद ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
माता प्रसाद ने बताया कि करीब 15 साल पहले अरविंद उन्हें आईआईएम रोड, लखनऊ में घूमता मिला था, जिसके बाद वे उसे अपने साथ ले आए थे। तब से अरविंद उनके घर के सभी काम करता था और खेतों की रखवाली भी करता था।
सीओ फतेहपुर जगतराम कन्नौजिया ने बताया कि मृतक के गले में किसी जानवर के दांत या किसी नुकीली चीज के निशान प्रतीत हो रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें : UP News: लाइक्स के लिए ‘चित्रकूट की क्वीन’ ने जोखिम में डाली जान! बीच सड़क पर डांस कर बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर तलाश में जुटी पुलिस… VIDEO

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर नदियों के ‘कायाकल्प’ की कवायद तेज़, SDM-BDO ने किया कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!