बाराबंकी, यूपी।
बाराबंकी की देवा पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिलें, तीन मास्टर चाभियां और अन्य संबंधित सामान बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर थाना देवा पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए हुसैनाबाद क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान, अकसर पुत्र असलम (निवासी बड़ी पक्कडिया, थाना मड़ियांव, लखनऊ) और सरताज पुत्र जाबिर अली (निवासी हूजाजी पूर्वी 2, थाना देवा, बाराबंकी) को मौके से धर दबोचा गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लखनऊ और बाराबंकी सहित कई अन्य जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी की गई बाइकों को वे या तो कबाड़ियों को बेच देते थे या उनके पुर्जे अलग करके इस्तेमाल करते थे। इन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए वे विशेष रूप से मास्टर चाभियों का प्रयोग करते थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों की कुल 08 बाइकें बरामद की हैं, जिनमें स्प्लेंडर प्लस, यामाहा, हीरो होंडा जैसे ब्रांड की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। इसके साथ ही, चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली तीन मास्टर चाभियां भी जब्त की गईं।
आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार मुख्य आरोपी अकसर का लखनऊ में पहले से ही वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट और मारपीट जैसे कई मामलों में आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं, दूसरा अभियुक्त सरताज भी बाराबंकी में चोरी के मामलों में वांछित था।
कस्बे के लोगों को बेची थीं चोरी की बाइकें
सूत्रों के मुताबिक अपराधियों ने चोरी की कुछ बाइकें कस्बे के कुछ लोगों को भी बेची थीं। इन लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी, हालांकि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आज, मुख्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी जमीन पर लगे लाखों के पेड़ चोरी, सपा विधायक के रिश्तेदार की आरा मशीन से बरामद हुई चोरी की लकड़ी; 2 गिरफ्तार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
485