वाराणसी, यूपी।
वाराणसी के गुड़िया गांव में एक बेहद दुखद और हृदय विदारक घटना सामने आई है। चार साल की एक बच्ची को बचाने के प्रयास में कुएं में उतरे दो युवकों की भी जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस त्रासदी में कुल तीन जिंदगियां असमय काल के गाल में समा गईं, जिससे पूरे गांव में गहरा मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, गुड़िया गांव में 4 वर्षीय मासूम माही खेलते हुए अचानक एक कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए गांव के ही दो युवक, ऋषिकेश बिंद और रामकेश बिंद, बिना सोचे-समझे कुएं में उतर गए। लेकिन, कुएं के भीतर मौजूद जहरीली गैस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, और दम घुटने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम पर मौके पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए उनका घेराव किया। ग्रामीणों का साफ कहना था कि यदि बचाव टीमें समय पर पहुंच जातीं, तो शायद इन जिंदगियों को बचाया जा सकता था।
स्थानीय लोगों और बचाव दल ने अथक प्रयास के बाद, रस्सी और लोहे के हुक के सहारे तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गुड़िया गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और हर कोई इस अप्रत्याशित त्रासदी से स्तब्ध है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Lucknow: प्रेम कहानी का दुखद अंत! प्रेमी की हत्या से आहत प्रेमिका ने दी जान; तीन दिन पहले हुई थी संजय की निर्मम हत्या

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
150