Barabanki: DM शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर नदियों के ‘कायाकल्प’ की कवायद तेज़, SDM-BDO ने किया कल्याणी नदी का स्थलीय निरीक्षण


बाराबंकी, यूपी।
शासन की मंशा और जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप बाराबंकी जनपद में नदियों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प का कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। इसी क्रम में, उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने अपने सीमा क्षेत्र में आने वाली नदियों का स्थलीय निरीक्षण कर आगामी कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देशानुसार, आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रामनगर विवेकशील यादव और खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कल्याणी नदी का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीओ पंचायत अभय शुक्ला, कानूनगो ओमप्रकाश, और लेखपाल राकेश कुमार यादव सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने मलौली, बिरौली, शाहपुर निजामुद्दीन, रोटी गांव, दतौली, हबीबपुर, और अछैछा जैसे नदी से सटे गांवों की सीमाओं में बहने वाली कल्याणी नदी का गहन जायजा लिया। एसडीएम ने राजस्व कर्मचारियों से नदी की लंबाई और चौड़ाई की विस्तृत जानकारी ली और तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदी के कुल क्षेत्रफल का ब्यौरा भी प्राप्त किया।
उन्होंने प्रत्येक 500 मीटर पर नदी की लंबाई, चौड़ाई और गहराई का आकलन लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्राम-वार नदी का क्षेत्रफल भी निकालने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि कल्याणी नदी के जीर्णोद्धार का कार्य अति शीघ्र और प्रभावी ढंग से शुरू किया जा सके।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें : UP News: “इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं” देवरिया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी को मिली ‘जान से मारने’ की धमकी, ऑडियो वायरल; पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें : UP News: सास-दामाद के बाद अब सामने आया ससुर-बहू का ‘अफेयर’, 55 वर्षीय ससुर ने 18 साल की होने वाली बहू से की शादी, पंचायत ने सुनाया यह फरमान

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!