बाराबंकी, यूपी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2025 को बाराबंकी जनपद में पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री/कारागार मंत्री सुरेश राही मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सुबह 7 बजे प्रतिभाग करेंगे।
इसी क्रम में, जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को स्वयं योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल GIC ऑडिटोरियम का बारीकी से निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी, ईओ नगर पालिका नवाबगंज संजय शुक्ला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
व्यवस्थाओं का निरीक्षण और आवश्यक निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने साफ-सफाई, मंच की साज-सज्जा, प्रतिभागियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और विद्युत आपूर्ति जैसी महत्वपूर्ण बातों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि योग दिवस के आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रहे और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों की सुविधा के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त संख्या में मैट, आवश्यक चिकित्सा सहायता, सुचारु ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था, तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने आयोजन समिति को योगाभ्यास सत्र को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही संचालित करने के निर्देश दिए।
पूरे जनपद में होगा व्यापक आयोजन
मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने बताया कि जनपद के सभी शैक्षिक संस्थानों, ब्लॉकों और नगरीय निकायों में भी योग दिवस के अवसर पर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों में आम जनमानस, छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी।
अंत में, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाए रखने और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष, जिला पंचायत बाराबंकी, विधान परिषद सदस्य, विधायकगण, जिलाध्यक्ष, भाजपा व अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिले के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-छात्र और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
699