देवरिया, यूपी।
देवरिया से भाजपा विधायक और पूर्व पत्रकार शलभमणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। विधायक को फोन पर सीधे तौर पर कहा गया कि “इतनी गोली मारेंगे कि कोई पहचानेगा नहीं।” धमकी देने वाले ने इसके बाद भाजपा विधायक का नाम लेकर उन्हें “ठोकने” की बात कही। हालांकि, धमकी देने वाले व्यक्ति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसकी मंशा क्या थी या वह क्या चाहता है। इस पूरी बातचीत का एक ऑडियो भी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
मामले की जानकारी मिलने पर पत्रकार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है और गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोबाइल पर धमकी देने वाले की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) सहित अन्य विशेष टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके और इस धमकी के पीछे के मकसद का खुलासा हो सके। यह घटना देवरिया में राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
443