Lucknow: राजधानी को जलभराव-गंदगी मुक्त बनाने सड़कों पर उतरे मंत्री एके शर्मा, नाले-नालियों का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दे डाला यह ‘अल्टीमेटम’ 

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आज राजधानी लखनऊ के जोन एक में चिड़ियाघर गेट, डालीबाग और विधानसभा गेट 7 के आसपास की साफ-सफाई तथा नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का औचक स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि शहरवासियों को वर्षा ऋतु में जलभराव, कीचड़ और गंदगी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसी किसी भी शिकायत पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, और ‘शिकायत मिली तो खैर नहीं’

मंत्री ने स्पष्ट किया कि शहर की नियमित साफ-सफाई और कूड़ा उठान के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जल निकासी की समुचित व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि नाले-नालियां अतिक्रमण मुक्त होने चाहिए और कहीं पर भी चोकिंग नहीं होनी चाहिए। उनका विशेष फोकस इस बात पर था कि लोगों के घरों में पानी घुसने से पहले ही जल निकासी की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
एके शर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि नाले-नालियों की सफाई से निकली सिल्ट को तत्काल हटाया जाए, ताकि वह फिर से नालियों में न जाए या सड़कों पर गंदगी न फैलाए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बरसात के मौसम में शहरवासियों को संचारी रोगों जैसे डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के पूरे प्रबंध करने के लिए भी निर्देशित किया।

मंत्री ने नगर आयुक्त को शहर की व्यवस्था को दुरुस्त रखने और सभी कार्यों का मौके पर जाकर नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि जमीनी स्तर पर कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : UP News: हरदोई में प्रेमी से मिलने गई पत्नी की पति ने दांतों से काटी नाक, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर; हैवानियत से इलाके में सनसनी

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM के निर्देश पर भू-माफियाओं पर गिरी गाज, 22 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; पूर्व में ‘मैक्स इन्फ्रा’ की भी 48 बीघा अवैध प्लाटिंग हो चुकी हैं ध्वस्त… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!