Lucknow: प्रेम कहानी का दुखद अंत! प्रेमी की हत्या से आहत प्रेमिका ने दी जान; तीन दिन पहले हुई थी संजय की निर्मम हत्या

 


लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ अपने प्रेमी संजय की निर्मम हत्या से आहत मीरा नामक प्रेमिका ने तीन दिन बाद गुरुवार को घर के पास अपनी झोपड़ी में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। प्रेमी संजय की माँ रामदुलारी ने मीरा को फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
प्रेमी की हत्या से सदमे में थी मीरा
रामदुलारी ने पुलिस को बताया कि संजय की हत्या के बाद से मीरा काफी परेशान थी और उसने बुधवार रात खाना भी नहीं खाया था। मीरा लगातार कह रही थी कि “इस दुनिया में मेरा कोई नहीं बचा है।” गुरुवार सुबह उसका शव फांसी पर लटका मिला। रहीमाबाद इंस्पेक्टर आनंद कुमार द्विवेदी ने पुष्टि की कि महिला अपने प्रेमी की हत्या के बाद सदमे में थी।
प्रेम-प्रसंग में हुई थी संजय की हत्या
यह पूरी घटना रहीमाबाद थाना क्षेत्र के हामिद खेड़ा गांव के माजरा मवई कला से जुड़ी है। बीते रविवार, 15 जून की देर रात, पेशे से ड्राइवर संजय (40) की उसके प्रेमी मीरा के पति सुनील और बेटे ने मिलकर धारदार हथियार (बांके) से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के पति समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस पूछताछ में मीरा ने खुद बताया था कि हत्या उसके पति ने ही की है। हमलावरों ने संजय के सिर, कमर, कंधे और शरीर के कई हिस्सों पर बांके से वार किए थे। जब संजय रसोई की तरफ भागा तो हमलावरों ने उसे वहाँ भी नहीं बख्शा। बाद में संजय बाहर भागते हुए नहर में कूद गया था, लेकिन हमलावरों ने उसे वहाँ भी नहीं छोड़ा।
जटिल प्रेम कहानी और पुरानी रंजिश
मृतक संजय का विवाह 12 साल पहले रानी से हुआ था, लेकिन वह अपनी बचपन की प्रेमिका मीरा के संपर्क में भी रहा। इस बात से नाराज संजय की पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ मायके जाकर रहने लगी थी। मीरा की भी शादी हो चुकी थी, जिसके चलते उसका पति सुनील अक्सर संजय को धमकी देता रहता था।
मीरा ने पुलिस पूछताछ में अपनी जटिल प्रेम कहानी बताई थी: “12 साल की उम्र में संजय से प्यार हुआ। यह पता चलते ही 14 साल की उम्र में घरवालों ने सुनील से मेरी मर्जी के बिना शादी करा दी। फिर संजय की भी दूसरी लड़की से शादी हो गई। मेरे 2 और संजय के 3 बच्चे हुए। इसके बावजूद मेरे और संजय के बीच प्यार कम नहीं हुआ। हम दोनों छिप-छिपकर मिलते रहे।”

जब यह बात मीरा के पति सुनील को पता चली, तो उसने विरोध शुरू कर दिया। करीब 4 साल पहले मीरा संजय के साथ भाग गई थी। घरवाले के विरोध करने पर मीरा ने हाथ की नस काट ली और संजय ने जहर खा लिया था। दोनों का इलाज चला और वे बच गए। इसके बाद मीरा फिर अपने पति सुनील के साथ रहने लगी, लेकिन करीब 2 साल पहले वह पति और बच्चों को छोड़कर संजय के साथ मुंशी पुलिया के पास किराए के घर में रहने लगी। संजय की पत्नी रानी भी उसे छोड़कर बच्चों के साथ अपने मायके चली गई थी।
मीरा ने बताया कि 15 जून की शाम संजय अपने गांव गया था, और यह बात न जाने कैसे उसके पति को पता चल गई। इसके बाद पति और बेटे ने मिलकर संजय की बांके से काटकर हत्या कर दी। मीरा ने कहा, “सुनील से मैंने कभी दिल से प्यार नहीं किया, उसको यही बात अखरती रही।”
आरोपी सुनील ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि संजय और उसकी पत्नी मीरा में संबंध थे, और संजय कई बार उसकी पत्नी को साथ लेकर जा चुका था, जिससे उसकी बदनामी हो रही थी। दो साल पहले मीरा परिवार छोड़कर संजय के साथ चली गई थी। इस दौरान संजय इलाके के लोगों को खुद को बहादुर बताया करता था, जिसकी वजह से उसे सबक सिखाने की ठान ली थी।
संजय की मां रामदुलारी के अनुसार, 15 जून की रात 12 बजे दो लोग घर पर आ धमके। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, और दरवाजा खोलने पर हमलावरों ने रामदुलारी का गला दबाया और फिर उनके बेटे संजय के साथ मारपीट करने लगे। चारा काटने वाले बांके से उसके सिर और कमर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस इस दोहरी मौत के मामले की गहनता से जांच कर रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: भाजपा नेता पर किसानों की जमीन और ईंट भट्ठा जबरन कब्जाने का आरोप, DM-SP से न्याय की गुहार; अन्य भाजपा नेताओं पर भी संरक्षण का इल्जाम

यह भी पढ़ें : UP News: हरदोई में प्रेमी से मिलने गई पत्नी की पति ने दांतों से काटी नाक, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर; हैवानियत से इलाके में सनसनी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!