Barabanki: योगी सरकार के वृक्षारोपण अभियान को पलीता लगा रहे वन माफिया, मसौली में काट डाले 5 गूलर के पेड़; वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप


बाराबंकी, यूपी।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ओर जहाँ पर्यावरण संरक्षण और शुद्ध हवा के लिए बरसात के दिनों में गाँवों में सघन वृक्षारोपण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर वन माफिया रात के अंधेरे में बिना अनुमति के प्रतिबंधित हरे पेड़ों को काटकर ले जा रहे हैं। इससे सरकार की पर्यावरण संरक्षण परियोजना को पलीता लग रहा है।
ताजा मामला थाना मसौली क्षेत्र की तिलोकपुर चौकी अंतर्गत ग्राम जलुहामऊ का है। यहाँ बुधवार की रात रामदुलारे रावत की बाग से ठेकेदारों ने बिना किसी अनुमति के चोरी-छिपे गूलर के पाँच पेड़ काट डाले। पेड़ों को काटने के बाद माफियाओं ने उनकी जड़ों को पत्तों से ढक दिया, ताकि किसी को इसकी भनक न लगे।
वन विभाग की संलिप्तता और खानापूर्ति का आरोप
इस पूरे प्रकरण में वन विभाग के कर्मचारियों की संलिप्तता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि वन माफियाओं के हौसले इसलिए बुलंद हैं क्योंकि मामला मीडिया में आने पर वन विभाग केवल जुर्माना लगाकर इतिश्री कर लेता है, जिससे उन्हें कोई सख्त दंड नहीं मिलता। इसी कारण प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटाई लगातार जारी रहती है।
मामले पर वन रेंजर रामनगर, अल्पना पांडे ने बताया कि घटना की जाँच कर ली गई है और जुर्माना जमा करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जुर्माना जमा नहीं किया गया, तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। हालांकि, इस तरह की घटनाएं बार-बार होने से यह स्पष्ट होता है कि केवल जुर्माने की कार्रवाई से वन माफियाओं पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: DM के निर्देश पर भू-माफियाओं पर गिरी गाज, 22 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर; पूर्व में ‘मैक्स इन्फ्रा’ की भी 48 बीघा अवैध प्लाटिंग हो चुकी हैं ध्वस्त… VIDEO

यह भी पढ़ें : UP News: ‘अक्षय’ बन फैजान ने हिंदू युवती से किया ‘लव जिहाद’, पोल खुलने पर वीडियो वायरल करने की दी धमकी, अब कोर्ट परिसर में खींच लिया पीड़िता का दुपट्टा 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!