बाराबंकी, यूपी।
जिले में ट्रक से तिरपाल काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह का थाना देवा पुलिस टीम ने सफल अनावरण किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किए गए ई-रिक्शा के पार्ट्स, एक अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
यह मामला तब सामने आया जब रचना क्रिएशन्स ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर निखिल सिंह पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह (निवासी खिरिया, बेलभरिया, थाना वजीरगंज, गोंडा) ने तहरीर दी। निखिल ने बताया कि उनकी कंपनी के ई-रिक्शा पार्ट्स फरीदाबाद, हरियाणा से ट्रक संख्या HR 38 AC 5354 में लोड कर चालक हरिओम द्वारा लखनऊ लाए जा रहे थे। 12 जून 2025 की रात, थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत किसान पथ पर जबरी कला बस स्टॉप के पास जब ट्रक चालक ने गाड़ी खड़ी कर सो गया, तो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक का तिरपाल काटकर सामान चोरी कर लिया। इस तहरीर के आधार पर थाना देवा में मु0अ0सं0-349/25 धारा 305ए बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, अर्पित विजयवर्गीय, ने इस चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन निर्देशों के क्रम में, थाना देवा पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस चोरी की घटना का सफल खुलासा किया।
आज, 19 जून 2025 को, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें आदिल पुत्र बबलू और बछराज पुत्र बाबूलाल (निवासीगण ग्राम हुसैनमऊ, थाना देवा, बाराबंकी) और सद्दाम अली पुत्र कुर्बान अली (निवासी मोहल्ला शेख-2, कस्बा व थाना देवा, बाराबंकी) शामिल हैं। इन तीनों को रिट्स रिसॉर्ट, किसान पथ के पास से गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी और चौंकाने वाले खुलासे
अभियुक्तों के कब्जे और उनकी निशांदेही पर चोरी से संबंधित ई-रिक्शा के पार्ट्स, एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस, और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त अर्टिगा कार संख्या UP 78 HV 6954 बरामद की गई। अभियुक्त आदिल के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे के संबंध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 350/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ और जांच से यह भी पता चला कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है, जो हाइवे पर खड़े ट्रकों को चिन्हित कर उनके तिरपाल काटकर सामान चोरी करता है। ये लोग घटना को अंजाम देने के लिए किराये पर कार लेते थे और चोरी किए गए सामान को कम कीमत पर बेच देते थे। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि अभियुक्त आदिल पूर्व में जनपद लखनऊ में भी ट्रकों से चोरी किए गए सामान को SUV कार पर लाल-नीली बत्ती लगाकर ले जाता था, जिसके संबंध में वह थाना गोसाईगंज से गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
682