लखनऊ, यूपी।
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाने के ठीक बाहर सोमवार को रुपये के लेनदेन को लेकर एक युवक और युवती के बीच जमकर मारपीट हो गई। युवक ने युवती को सड़क पर घसीटा और थाने तक ले गया। इस घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी शहनवाज और युवती लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं और विवेकखंड इलाके में एक सैलून चलाते हैं। दोनों के बीच आठ लाख रुपये के लेनदेन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को यही विवाद सरेआम सड़क पर आ गया, और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
गोमतीनगर थाने के बाहर यह पूरा मंजर देखकर राहगीरों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो वायरल होने और हंगामे के बाद पुलिस ने युवती की तहरीर पर शहनवाज के खिलाफ मारपीट और रुपये हड़पने का मामला दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवती ने युवक पर उसके रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,079