Barabanki: महिला शिक्षक संघ ने खंड शिक्षा अधिकारी सुनील गौड़ का किया भव्य स्वागत, शिक्षा हित में सहयोग की जताई उम्मीद


बाराबंकी, यूपी।
देवा विकास खंड में नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) सुनील गौड़ का बुधवार को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की देवा ब्लॉक इकाई द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती नीलम लता ने अपनी पूरी ब्लॉक कार्यकारिणी के साथ पुष्प गुच्छ भेंट कर नवागत अधिकारी का अभिनंदन किया और उन्हें देवा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस स्वागत समारोह में देवा ब्लॉक इकाई से जुड़े कई महत्वपूर्ण चेहरे मौजूद रहे, जिनमें ब्लॉक महामंत्री सुश्री नजमुस सहर उस्मानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुश्री सीमा सावलानी, और अन्य सम्मानित सदस्य जैसे श्रीमती प्रियंबदा सिंह, श्रीमती संगीता भारती, सुश्री ब्रह्मा देवी, श्रीमती विनीता तिवारी, सुश्री कृति श्रीवास्तव, श्रीमती पूजा शाही, श्रीमती गीतिका सिंह, सुश्री साधना सिंह, श्रीमती शाइन्दा नसीर, और श्रीमती सकीना फातिमा प्रमुख रूप से शामिल थीं।
सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुनील गौड़ का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें देवा ब्लॉक में एक सफल और productive कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई और उम्मीद जताई गई कि सुनील गौड़ के नेतृत्व में देवा ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। यह स्वागत समारोह देवा ब्लॉक के शिक्षा विभाग में नए नेतृत्व के प्रति सकारात्मक उम्मीदों को दर्शाता है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान

यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!