बाराबंकी, यूपी।
लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरगढ़ रोड ओवरब्रिज की सर्विस लेन इन दिनों जानलेवा साबित हो रही है। यहां मौरंग की गाड़ियों की अवैध पार्किंग और उनसे रिसने वाले पानी के कारण सड़क बार-बार खराब हो रही थी। हाईवे अथॉरिटी ने अनुरक्षण के नाम पर होली के बाद लेन की खुदाई कराकर उसे जस का तस छोड़ दिया है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं। लापरवाही की इस हद पर हाइवे अथॉरिटी के गैर-पेशेवर रवैये पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
अवैध पार्किंग और खोदकर छोड़ी गई सड़क बनी हादसों की वजह
रिपोर्ट के अनुसार, हैदरगढ़ रोड ओवरब्रिज की सर्विस लेन पर मौरंग से लदी गाड़ियों की अवैध पार्किंग आम बात है। इन गाड़ियों से रिसने वाले पानी के कारण सड़क की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी। हाईवे अथॉरिटी ने मरम्मत के लिए होली के बाद इस लेन की खुदाई तो करवा दी, लेकिन 100 दिन बीत जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया है।
इस अधूरी खुदाई और अवैध पार्किंग के कारण, हाईवे से उतरकर बाराबंकी या हैदरगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालकों को ओवरब्रिज पार करके गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में मुड़ना पड़ रहा है। ऐसे में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन अक्सर इन मुड़ने वाले वाहनों से टकरा जाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
लगातार हो रहे हादसे, हाईवे प्रशासन की चुप्पी
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर अब तक अनेकों वाहन एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। बुधवार को भी एक रोडवेज बस और एक ट्रक आपस में टकरा गए। इससे पहले मंगलवार को एक फॉर्च्यूनर और डिजायर कार की टक्कर हुई थी, जबकि सोमवार को एक डंपर और डिजायर भिड़े थे। कुछ दिनों पूर्व रात्रि में बाराबंकी जाने के लिए हाईवे से मुड़ रहे एक मुर्गी लदे पिकअप को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी थी, जिससे हजारों मुर्गियां मौके पर ही मारी गईं थीं।
इन हादसों के कारण दर्जनों बार डायल 112 (पुलिस हेल्पलाइन) को मौके पर आना पड़ा है। स्थानीय लोगों द्वारा हाईवे हेल्पलाइन नंबर पर कई बार शिकायतें की गई हैं और मेंटेनेंस का काम देख रही कंपनी के अधिकारियों से भी अनेकों बार गुहार लगाई गई है। हालांकि, उनका एक ही जवाब होता है कि “सॉइल टेस्टिंग की रिपोर्ट लैब से नहीं आई है।”
यह स्थिति हाईवे प्रशासन की घोर लापरवाही और गैर-पेशेवर रवैये को उजागर करती है। 100 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी लैब से एक रिपोर्ट न मंगा पाना, यह दर्शाता है कि वे कितनी उदासीनता से काम कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि हाईवे अथॉरिटी की नींद किसी बड़े हादसे के बाद ही खुलेगी, जब तक और जानें जा चुकी होंगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO
यह भी पढ़ें : Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
402