Barabanki: जीआईसी निन्दूरा के छात्र विजय ने रच डाला इतिहास, पहले ही प्रयास में NEET उत्तीर्ण कर बढ़ाया जनपद का मान


बाराबंकी, यूपी।
“कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” – इस प्रेरणादायक पंक्ति को साकार कर दिखाया है बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज, निन्दूरा के मेधावी छात्र विजय कुमार गौतम ने। विजय ने न केवल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बल्कि अपने पहले ही प्रयास में नीट (NEET) जैसी कठिनतम प्रतियोगी परीक्षा को भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। एक बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले विजय की यह सफलता कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
विजय एक अत्यंत साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं। उनके पिता, बृजलाल, बटाई पर खेती और दिहाड़ी मजदूरी कर बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, विजय ने अपने लक्ष्य से कभी समझौता नहीं किया। उनके कठोर परिश्रम, अटूट आत्मविश्वास और पढ़ाई के प्रति समर्पण ने आज उन्हें यह असाधारण मुकाम दिलाया है। अब गांव का यह होनहार बेटा डॉक्टर बनने की राह पर चल पड़ा है।
मिशन पहचान और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का मिला सहारा
अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए विजय ने बताया, “मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूँ जिसने इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की है। मेरी आर्थिक स्थिति हमेशा बेहद कमजोर रही, लेकिन मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप सिंह और समस्त गुरुजनों का मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और मुझ पर विश्वास मेरे लिए सबसे बड़ा संबल बना।” उन्होंने विशेष रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के नवाचार ‘मिशन पहचान’ के अंतर्गत होने वाली ओएमआर आधारित परीक्षाओं को अपनी तैयारी में अत्यंत सहायक बताया।
विजय ने यह भी जानकारी दी कि माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और खान अकादमी जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन शैक्षिक प्लेटफॉर्म्स से उन्हें विषय-वस्तु को समझने और नीट परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिली। यह दर्शाता है कि आधुनिक डिजिटल संसाधन सही दिशा में इस्तेमाल किए जाएं तो ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए भी बड़े अवसर खोल सकते हैं।
अधिकारियों ने सराहा, बताया प्रेरणास्रोत
विजय की इस असाधारण उपलब्धि पर जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी ओ०पी० त्रिपाठी ने छात्र को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि, “विजय जैसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ यह साबित करती हैं कि सीमित संसाधनों में भी उच्च लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। यह समस्त छात्र समुदाय के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण है।”

इस अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला समन्वयक अखिलेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने विजय की उपलब्धि को समग्र शिक्षा अभियान की प्रभावशीलता का एक जीवंत उदाहरण बताते हुए कहा कि, “सरकारी विद्यालयों के छात्र भी यदि सही दिशा, उचित मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन पाएं तो किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं। विजय की सफलता इसकी साक्षात मिसाल है।”
प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह ने गर्व के साथ कहा, “विजय ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि यदि आपका संकल्प मजबूत हो और आप लगातार प्रयास करते रहें, तो कोई भी बाधा आपके लक्ष्य के मार्ग में रोड़ा नहीं बन सकती। हमारी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हम हर छात्र को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें, और विजय इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है।”
विद्यालय परिवार के साथ-साथ स्थानीय समुदाय में भी विजय की इस उपलब्धि को लेकर खुशी और गौरव का माहौल है। यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है जो विषम परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखते हैं और उन्हें साकार करने का साहस रखते हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO 

यह भी पढ़ें : Barabanki: सवारी बनकर टैक्सी के बैठे बदमाश, ड्राइवर को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटी कार, नगदी व मोबाइल, कोतवाली पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!