Barabanki: मेंथा आयल की टंकी फटने से भीषण हादसा, मां-बेटा बुरी तरह झुलसे; गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल रेफर 

 


बाराबंकी, यूपी।
जिले के सिरौली गौसपुर क्षेत्र स्थित मीरापुर गाँव में बुधवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। मेंथा आयल (पिपरमिंट तेल) निकालने वाली एक टंकी के अचानक फट जाने से उसमें भरा खौलता हुआ पानी और भाप एक मां-बेटे पर गिर गया, जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गए। इस दर्दनाक हादसे में मासूम बेटा 80 प्रतिशत तक जल गया है, जबकि मां भी 50 प्रतिशत से अधिक झुलसी हैं। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे घटी। गाँव की 30 वर्षीय सुमन अपने 12 वर्षीय बेटे आदित्य के साथ मेंथा आयल निकालने वाली टंकी की झुकाई और देखभाल के कार्य में लगी हुई थी। इसी दौरान, किसी अज्ञात कारणवश, मेंथा आयल की टंकी अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। टंकी में भरा अत्यंत गर्म पानी और भाप सीधे माँ-बेटे पर गिरा, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, और मौके पर चीख पुकार मच गई।
हादसे की भयावहता और ग्रामीणों का प्रयास
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 वर्षीय मासूम आदित्य इस दुर्घटना में करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया है, जिसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। उसकी माँ सुमन भी 50 प्रतिशत से अधिक जल गई हैं। धमाके और चीख-पुकार सुनकर आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद पहले आग पर किसी तरह काबू पाया और फिर तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
अस्पताल में जारी इलाज और परिवार का दर्द
घायलों को सबसे पहले संयुक्त चिकित्सालय सिरौली गौसपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिना देर किए उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया।
अस्पताल में मौजूद सुमन के ससुर हनुमान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह मेंथा आयल निकालने के लिए टंकी में पिपरमेंट भरकर तेल निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उनके मुताबिक, तेल निकलना शुरू होने के बाद वे खेत चले गए थे और सुमन और आदित्य ही काम देख रहे थे। इसी बीच यह भयावह हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर कृषि यंत्रों के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘रंगीले प्रधान’ की शर्मनाक करतूत, महिला केयरटेकर से मानदेय के बदले ‘शारीरिक संबंध’ की मांग; पीड़िता ने डीएम से मांगा इंसाफ

यह भी पढ़ें : UP News: बॉयफ्रेंड के साथ OYO होटल में ठहरी थी पत्नी, पुलिस लेकर पहुंच गया पति; हंगामा देख छत से कूदी महिला… VIDEO 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!