सहारनपुर, यूपी।
सहारनपुर की एक मस्जिद से चोरी की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है, जिसका सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बड़ी चालाकी से पहले नमाज़ पढ़ने का नाटक करता है, लेकिन जैसे ही उसे मौका मिलता है, वह वहाँ सो रहे एक नमाज़ी का मोबाइल फोन चुराकर फरार हो जाता है। इस घटना ने न केवल मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि एक पवित्र स्थान पर इस तरह की ओछी हरकत से श्रद्धालुओं और आम जनता में रोष भी है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर मस्जिद के अंदर आता है और कुछ देर तक नमाज़ अदा करने का अभिनय करता है, जिससे किसी को उस पर शक न हो। जैसे ही उसे यह यकीन हों जाता है कि आसपास कोई देख नहीं रहा, वो मस्जिद में सो रहे एक नमाज़ी का फोन लेकर फुर्ती के साथ वहाँ से निकल जाता है। उसकी यह हरकत पूरी तरह से मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
इस घटना ने एक बार फिर ऐसे अवसरवादी चोरों की प्रवृत्ति को उजागर किया है जो धार्मिक स्थलों की पवित्रता का भी ध्यान नहीं रखते। ऐसे मामलों में सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए अहम सबूत साबित होते हैं और अक्सर इन्हीं की मदद से अपराधी पकड़े जाते हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
399