बाराबंकी-यूपी।
जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने मंगलवार रात एक मुठभेड़ के बाद तीन शातिर गौतस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक डीसीएम में ले जाए जा रहे 20 गोवंश और एक तमंचा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 जून 2025 की रात्रि को थाना सफदरगंज पुलिस टीम लूट, चोरी और गौतस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त व चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सफदरगंज से बदोसराय रोड पर एक संदिग्ध डीसीएम में गोवंश होने की सूचना मिली।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की और संदिग्ध डीसीएम को रोकने का इशारा किया। हालांकि, डीसीएम चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और बदोसराय की तरफ तेज़ी से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो डीसीएम परसा तिराहा से आगे कच्ची सड़क की तरफ मुड़ गई। आगे रास्ता बंद होने के कारण डीसीएम में सवार संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे। गिरफ्तारी से बचने के लिए, बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक गोतस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान जय प्रकाश तिवारी पुत्र देवकी नन्दन (निवासी ग्राम सूर्यपुर खपरैला, थाना सफदरगंज, बाराबंकी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके साथ अंजनी कुमार पुत्र राजाराम (निवासी ग्राम सूर्यपुर खपरैला, थाना सफदरगंज, बाराबंकी) और असलम बंजारा पुत्र शरीफुद्दीन (निवासी ग्राम मतौली, जनपद लखीमपुर) को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 301/2025 धारा 3(5)/109 बीएनएस, 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम, 3/25 आर्म्स एक्ट व 11(1)डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इनके कब्जे से एक डीसीएम (UP 41 CT 0192) में लादे गए 20 गोवंश, एक अदद तमंचा (.315 बोर) के साथ 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है, जो आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए गोवंशीय पशुओं की तस्करी करता है। यह गिरोह जनपद बाराबंकी व प्रदेश के विभिन्न जनपदों से गोवंशों को डीसीएम के माध्यम से बिहार व अन्य राज्यों में ले जाता है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
यह भी पढ़ें : Barabanki: नाटकीय ढंग से देर रात घर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप; तलाश में जुटी पुलिस

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
909