तेल अवीव।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को लेकर एक बेहद विवादास्पद और भड़काऊ बयान दिया है, जिससे मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ने की आशंका है। नेतन्याहू ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की हत्या ही ईरान-इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष को समाप्त कर सकती है।
अमेरिकी चैनल ABC News को दिए एक विशेष इंटरव्यू में, नेतन्याहू ने स्पष्ट रूप से कहा कि खामेनेई को मारना संघर्ष को बढ़ाएगा नहीं, बल्कि इसे खत्म कर देगा। उनके इस बयान को ईरान के लिए एक सीधी चेतावनी और मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में एक बड़ा उकसावा माना जा रहा है।
यह बयान ऐसे समय में आया है जब इजराइल और ईरान के बीच पहले से ही तनाव चरम पर है, और दोनों देशों के बीच परोक्ष व प्रत्यक्ष टकराव लगातार जारी है। नेतन्याहू का यह बयान निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएँ पैदा करेगा और क्षेत्र में अस्थिरता को और बढ़ा सकता है।
यह भी पढ़ें : Barabanki: नाटकीय ढंग से देर रात घर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप; तलाश में जुटी पुलिस

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
238