बाराबंकी-यूपी।
असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के पूरेछत्रधारी मजरे टिकरा बबुआन गांव में सोमवार की शाम एक दुखद घटना सामने आई। भैंस चराने गए एक बुजुर्ग की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के पूरेछत्रधारी मजरे टिकरा बबुआन गांव निवासी शेषकुमार पाठक पुत्र स्वर्गीय रामपदारथ पाठक अपने भाई-बंधुओं के साथ रहते थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। प्रतिदिन की तरह, सोमवार शाम को वह अपनी भैंसों को चराने के लिए गोमती नदी के किनारे गए थे। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
मंगलवार की सुबह, नदी के किनारे तलाशी के दौरान बुजुर्ग शेषकुमार पाठक का शव जलकुंभी में फंसा हुआ पाया गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे हलका दरोगा ओमित कौशल ने शव का पंचनामा भरा। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण नदी में डूबना बताया है।
पुलिस ने जब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही, तो परिजनों ने इससे साफ इनकार कर दिया। परिजनों की इच्छा का सम्मान करते हुए, पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया, जिसके बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया। नदी घाट पर बुजुर्ग के कपड़े आदि मिलने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संभवतः भैंस गहरे पानी में चली गई होगी और उसे बाहर निकालने के प्रयास में शेषकुमार पाठक नदी में उतर गए, जिससे वह डूब गए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: नाटकीय ढंग से देर रात घर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप; तलाश में जुटी पुलिस

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
329