बाराबंकी-यूपी।
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों की गुंडई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ग्राम जिन्हौली निवासी सलाहुद्दीन (पुत्र फारूख) पर दूध लेकर घर लौटते समय जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों ने न सिर्फ उसे बेरहमी से पीटा बल्कि उसकी जेब से ₹10 हजार की नकदी वो बाइक भी लूट ली। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी, लेकिन अभी तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
सलाहुद्दीन ने बताया कि दिनांक 15 जून 2025 को शाम लगभग 6 बजे वह अपनी होंडा शाइन मोटरसाइकिल (नंबर UP 4I K 2415) से रोज़ की तरह ग्राम डेहुवा स्थित पंकज डेयरी से दूध लेने गया था। दूध लेकर वापस घर आते समय ग्राम डेहुवा के बाहर समाधि के पास पहले से घात लगाकर बैठे डेहुवा गांव निवासी बृजेश (पुत्र त्रिभुवन) और उसके साथ मौजूद 8-10 व्यक्तियों ने उसे माँ-बहन की गालियाँ देते हुए रुकने का इशारा किया।
सलाहुद्दीन के मुताबिक, जब वह नहीं रुका तो हमलावरों ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया। इसके बाद, सभी हमलावरों ने लाठी-डंडों, लात-घूँसों से सलाहुद्दीन की जमकर पिटाई की। इस प्राणघातक हमले में सलाहुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि जब वह ज़मीन पर पड़ा था, तो बृजेश और उसके साथियों ने उसकी जेब में रखे ₹10 हजार भी जान से मारने की धमकी देकर छीन लिए और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हों गए।
सलाहुद्दीन ने बताया कि लहूलुहान हालत में वो किसी तरह अपने भाई की दुकान पहुंचा और तुरंत अपने मोबाइल नंबर 9005915441 से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सरकारी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल सलाहुद्दीन को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसका उपचार किया।
पीड़ित सलाहुद्दीन का गंभीर आरोप है कि उसने 15 जून 2025 की रात ही नगर कोतवाली में इस घटना की लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन दुखद है कि पुलिस ने अभी तक उसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि पीड़ित गंभीर चोटों के साथ न्याय का इंतजार कर रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 23 साल की मॉडल ‘शीतल’ की बेरहमी से हत्या, नहर में मिला शव; मरने से पहले बहन को बताई BF की ये करतूत

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
642