कानपुर-यूपी।
कानपुर में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच एक अभूतपूर्व विवाद सामने आया है। कानपुर के जिलाधिकारी (DM) जितेंद्र कुमार सिंह ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. हरिदत्त नेमी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह घटनाक्रम जिलाधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले दो वायरल ऑडियो के सामने आने के बाद हुआ है, जिनका दावा किया जा रहा है कि वे सीएमओ डॉ. नेमी के हैं। हालांकि, सीएमओ ने इन ऑडियो को ‘AI जनरेटेड’ बताते हुए इससे इनकार किया है।
सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी के अनुसार, सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में चल रही समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उन्हें देखते ही पूछा, “CMO साहब आप तो AI हो गए थे। मगर आप तो जिंदा हो और यहां बैठे हो।”
सीएमओ ने बताया कि डीएम ने उनसे पूछा कि “CMO साहब यह सब क्या हो रहा है? ऑडियो वायरल हो रहे हैं।” जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “यह ऑडियो मेरा नहीं है। इसमें मेरा कोई रोल नहीं है। किसी ने AI से बनाकर इसको वायरल किया है।” सीएमओ के दावे के मुताबिक, डीएम ने तब उनसे कहा, “आप इसकी जांच करें। पता करें कि किसने इस फेक ऑडियो को बनाया है। इसे वायरल किया है। जाकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।” सीएमओ ने आगे बताया कि “फिर डीएम ने मेरा हाथ पकड़कर बाहर जाने को कहा। मैं बैठक से बाहर चला गया।”
डीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले ‘वायरल ऑडियो’
दरअसल, यह पूरा विवाद जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह की कार्यशैली को लेकर शुक्रवार को सामने आए दो ऑडियो क्लिप्स के इर्द-गिर्द घूम रहा है। इन ऑडियो में डीएम के बारे में कथित तौर पर कहा गया है: “यूपी के 75 जिलों में से यही एक ऐसा डीएम है, जो ढोल बजा रहा है। मैंने आज तक ऐसा डीएम देखा ही नहीं। मीटिंग 20 मिनट की होती है, तो दो घंटे तक खींच देते हैं। महिला कर्मचारी भी उनसे परेशान हैं। किसी दिन कोई महिला अपने ब्लाउज फाड़ेगी तब पता लगेगा।”
इन ऑडियो का दावा किया जा रहा है कि ये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी की आवाज में हैं। हालांकि, डॉ. नेमी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है, “ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। आजकल AI से कुछ भी किया जा सकता है।”
सीएमओ ने लगाया ‘षड्यंत्र’ का आरोप, CBI चार्जशीट फॉर्म से खरीद पर सवाल
सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का कहना है कि कुछ “भ्रष्टाचारी लोग मिलकर डीएम साहब को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।” उन्होंने यह भी गंभीर आरोप लगाया कि सीबीआई से चार्जशीट फॉर्म से करोड़ों का सामान लिया गया है और उस फॉर्म का 1.60 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना है। सीएमओ के अनुसार, “इस भुगतान को लेकर हमारे ऊपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। यह जो कुछ भी हो रहा है यह एक षड्यंत्र के तहत हो रहा है।”
इस पूरे प्रकरण के बाद, डीएम जितेंद्र कुमार सिंह ने सीएमओ को हटाने की संस्तुति करते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा है। यह देखना बाकी है कि इस हाई-प्रोफाइल विवाद में आगे क्या होता है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
747