अयोध्या-यूपी।
धर्मनगरी अयोध्या में पवित्र राम की पैड़ी पर कुछ लोगों द्वारा अश्लील गानों पर डांस करने और आपत्तिजनक रील बनाने का मामला सामने आया है। इन वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संत समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। संतों ने इस हरकत को धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, राम की पैड़ी पर बने घाटों पर कुछ युवक-युवतियों ने अभद्र गानों पर नृत्य करते हुए वीडियो बनाए, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर रील्स के तौर पर अपलोड कर दिया गया। इतना ही नहीं, ऐसी ही एक घटना लता मंगेशकर चौक पर भी सामने आई है, जहाँ कुछ लोगों ने आपत्तिजनक रील बनाई। अयोध्या जैसे धार्मिक और पवित्र नगरी में ऐसी हरकतों से स्थानीय निवासियों और संत समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।
संत समाज ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग
संतों का कहना है कि यह शर्मनाक है कि लोग धार्मिक स्थलों की पवित्रता का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं और मनोरंजन के नाम पर ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी धार्मिक स्थलों की मर्यादा का उल्लंघन न कर सके। संतों ने कहा कि धार्मिक नगरियों में भी लोगों को ऐसी रील बनाते हुए शर्म नहीं आती, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेकर जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि अयोध्या जैसे पवित्र स्थल की गरिमा बनी रहे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: खाने में सब्जी न बनने से नाराज युवक ने लगाई फांसी, शराब के नशे में आया था घर; पुलिस जांच में जुटी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
571