अमरोहा-यूपी।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक भीषण हादसे ने चार परिवारों में मातम फैला दिया है। अतरासी गांव के जंगल में अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्टरी में सोमवार को तेज धमाके के साथ भीषण विस्फोट हो गया। इस दर्दनाक हादसे में फैक्टरी में काम कर रहीं चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान रजबपुर निवासी रुकसाना (20) और शहनाज (48), तथा पपसरा गांव निवासी रूमा (35) और प्रवेश (36) के रूप में हुई है। विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि फैक्टरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य घंटों तक चला, जिसमें मलबे में दबे घायलों और शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों में एक पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
इस घटना ने अवैध पटाखा फैक्ट्रियों के संचालन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब इस मामले की जांच कर रहा है कि यह फैक्टरी बिना लाइसेंस के कैसे चल रही थी और सुरक्षा नियमों का कितना पालन किया जा रहा था।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
153