उत्तराखंड।
उत्तराखंड की राजनीति और बॉलीवुड के बीच बरसों से चल रहे प्रेम प्रसंग में आखिरकार ‘हैप्पी एंडिंग’ हो गई है! पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने लंबे समय से उनसे पत्नी का दर्जा मांग रहीं अभिनेत्री उर्मिला सनावर को आखिरकार अपनी जीवनसंगिनी के रूप में स्वीकार कर लिया है। इस ऐलान के साथ ही दोनों के रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर मंजूरी मिल गई है, और उर्मिला ने इसे अपने ‘मिशन सिंदूर’ की धमाकेदार जीत करार दिया है।
आपको बताते चले कि, यह कोई रातोंरात लिया गया फैसला नहीं है। सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच का रिश्ता उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों और मीडिया में लंबे समय से चर्चा का विषय बना हुआ था। उर्मिला लगातार अपने रिश्ते को सामाजिक और कानूनी मान्यता दिलाने की मांग कर रही थीं, जिसके चलते पूर्व विधायक राठौर को कई बार शर्मिंदगी और आरोपों का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक मंचों तक, इस रिश्ते को लेकर खूब बातें होती थीं, जिसने राठौर पर दबाव बढ़ा दिया था।
माना जा रहा है कि यही ‘फजीहत’ और लगातार लग रहे आरोपों ने पूर्व विधायक को आखिरकार ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने पर मजबूर कर दिया। उर्मिला का ‘मिशन सिंदूर’ दरअसल उनके इस रिश्ते को आधिकारिक पहचान दिलाने की लंबी लड़ाई का प्रतीक था, जिसमें वह अब सफल हुई हैं। इस खबर ने उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मचा दी है और लोग इसे एक ‘हाई-प्रोफाइल’ निजी जिंदगी के ‘पर्दे के पीछे’ के ड्रामे के ‘सिंदूरी क्लाइमैक्स’ के तौर पर देख रहे हैं। अब देखना होगा कि इस ‘स्वीकृति’ के बाद दोनों के भविष्य की राह कैसी होगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
389