बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के राम सनेही घाट इलाके में कोटवा सड़क के पास लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हिंदुस्तान लीवर कंपनी के साबुन से लदी एक डीसीएम (छोटा ट्रक) अचानक अनियंत्रित हो गई और ओवरब्रिज के पास गिट्टी से लदे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराई।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में डीसीएम चालक दीपू सिंह (निवासी रायगढ़ी, थाना माखी, उन्नाव) गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
हाईवे पर घंटों लगा जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस भीषण टक्कर के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे लखनऊ और अयोध्या की ओर जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को घंटों भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही चौकी हथौंधा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य करने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाने का काम शुरू किया। पुलिस की मुस्तैदी से कुछ देर बाद यातायात सुचारु हो सका।
डीसीएम के मालिक ने बताया कि वाहन में हिंदुस्तान लीवर कंपनी का साबुन लदा था, जिसे रुदौली पहुँचाया जाना था। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटवा दिया है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: नाटकीय ढंग से देर रात घर से गायब हुई 23 वर्षीय युवती, प्रेमी पर भगा ले जाने का आरोप; तलाश में जुटी पुलिस

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
301