बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाके के आलापुर निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी 23 वर्षीय बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। यह घटना आज, 16 जून 2025 की सुबह लगभग 3 बजे की है, जब युवती अपने बिस्तर पर नहीं मिली।
पीड़ित माँ ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह उठी तो देखा कि उसकी बेटी बिस्तर पर नहीं थी। बाहर दरवाजे पर देखने पर भी बेटी का कोई पता नहीं चला। पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि उनकी बेटी नगर कोतवाली इलाके के ही मोहल्ला बारादरी निवासी शादाब पुत्र इसरार से कई महीनों से चोरी-छिपे फोन पर बात करती थी। युवती अपने साथ कमरे में रखे लकड़ी के बक्से से अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल और कपड़े भी लेकर गई है।
भाई ने देखा बाइक पर ले जाते हुए, पुलिस दर्ज कर रही है मुकदमा
महिला ने बताया कि जब उसका बेटा अपनी बहन को ढूंढते हुए विकास भवन रोड पर पहुंचा तो देखा कि शादाब उसकी बहन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर विकास भवन की तरफ ले जा रहा है। भाई द्वारा शोर मचाने और पीछा करने पर शादाब तेजी से बाइक को दौड़ता हुआ भाग निकला।
माँ ने अपनी तहरीर में आशंका जताई है कि शादाब उनकी बालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उन्हें पूरा विश्वास है कि शादाब उनकी बेटी के साथ कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शादाब की होगी।
नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी शादाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवती की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
624