Prayagraj: आकाशीय बिजली का कहर! छप्पर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत, प्रशासन में हड़कंप

 


प्रयागराज-यूपी।
प्रयागराज जिले के बारा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक और स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की पलक झपकते ही मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां शामिल हैं। यह पूरा परिवार गाँव के बाहर एक छोटे से छप्पर में रहकर बेहद मुश्किल से अपना गुजारा करता था, और इस त्रासदी ने उनकी जिंदगी का चिराग हमेशा के लिए बुझा दिया।
यह दुखद और भयावह घटना बारां थाना क्षेत्र के सुनवर्षा हल्लाबोल गाँव की है। मृतकों की पहचान वीरेंद्र कुमार वनवासी, उनकी पत्नी पार्वती वनवासी, और उनकी दो बेटियों राधा (पुत्री वीरेंद्र कुमार वनवासी) और करिश्मा (पुत्री वीरेंद्र बनवासी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बारिश और तूफान के दौरान जब आकाशीय बिजली का कहर बरपा, उस समय यह पूरा परिवार अपने छप्पर में मौजूद था। बिजली की इतनी प्रचंड शक्ति थी कि चारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर, गाँव में मातम और दहशत
घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय प्रशासन तक पहुँची, प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस टीम के साथ-साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँचे। अधिकारियों ने मौके का गहनता से मुआयना किया और पीड़ित परिवार के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस दर्दनाक घटना से सुनवर्षा हल्लाबोल गाँव में गहरा मातम और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो रहा कि एक खुशहाल परिवार एक पल में कैसे खत्म हो गया। स्थानीय लोग इस गरीब परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों और कमजोर तबके के लोगों के लिए सुरक्षित आवास की आवश्यकता को रेखांकित करती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : स्मार्ट निवेश, शानदार भविष्य: शेयर बाजार में सफल होने की पूरी गाइड

यह भी पढ़ें : Barabanki: 500 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंग ग्राम प्रधान ने हड़प ली गरीब किसानों की गेहूं की फसल, पीड़ित किसानों ने DM, SP और मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!