बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रीवा सीवा सरसावा मार्ग पर खंटा गाँव के पास, रीवा सीवा बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे एक बाइक सवार को अज्ञात मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान विनोद चौहान पुत्र गुड्डू चौहान (निवासी दुलारे फार्म मजरे तरावां) के रूप में हुई है। विनोद शनिवार देर रात अपनी बाइक से सब्जी लेकर वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि विनोद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल बड्डूपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आनन-फानन में घायल विनोद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर पहुँचाया। हालांकि, वहाँ चिकित्सकों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में, बड्डूपुर थाना के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घायल को सीएचसी फतेहपुर भेजा गया था। उन्होंने आश्वस्त किया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अब अज्ञात बाइक सवार और उसके वाहन की तलाश में जुट गई है, जिसने इस दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
323