बाराबंकी, यूपी।
नगर कोतवाली क्षेत्र में चोर-उचक्कों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, और पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की पोल खुलती दिख रही है। एक ताजा घटना में, शातिर चोर ने घर के बाहर खड़ी स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
यह मामला मोहल्ला ग्रीडगंज, बाड़ा, देवां रोड का है, जहाँ रोहित सिंह पुत्र श्याम सिंह की मोटरसाइकिल बीते 11/12 जून 2025 की देर रात करीब 01:45 बजे चोरी हो गई। सुबह जब रोहित ने अपनी बाइक गायब देखी, तो उसने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। फुटेज देखते ही उसके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें एक अज्ञात चोर उसकी बाइक ले जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा था।
यह घटना दर्शाती है कि नगर क्षेत्र में चोर कितने बेखौफ हो चुके हैं। दिन-रात पुलिस पेट्रोलिंग के दावों के बावजूद, चोर आराम से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित रोहित सिंह ने इस संबंध में कोतवाली नगर में लिखित शिकायत दी है और पुलिस से अपनी चोरी हुई बाइक बरामद करने व चोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
450