उत्तराखंड में बड़ा हादसा: केदारनाथ से गुप्तकाशी लौट रहा आर्यन एविएशन का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश, पायलट समेत 7 यात्रियों की मौत

 


केदारनाथ-उत्तराखंड।
केदारनाथ धाम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहाँ आर्यन एविएशन का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के घने जंगलों में क्रैश हो गया है। इस भीषण हादसे में पायलट समेत हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक 10 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी वापस लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 05:17 बजे आर्यन कंपनी के इस हेलिकॉप्टर ने 6 श्रद्धालुओं और पायलट के साथ केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, रास्ते में मौसम अचानक बेहद खराब हो गया। बताया जा रहा है कि केदारघाटी में घना कोहरा और तेज हवाओं के कारण हेलिकॉप्टर रास्ता भटक गया।
मौसम की खराबी बनी मौत का कारण, संपर्क टूटा और हुआ हादसा
शुरुआती सूचना में हेलिकॉप्टर के अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करने और क्षतिग्रस्त होने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। अत्यधिक खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया और फिर गौरीकुंड के जंगलों में उसके क्रैश होने की सूचना मिली।
हादसे में जान गंवाने वाले 7 लोगों की पहचान इस प्रकार हुई है:
  • राजवीर (पायलट)
  • विक्रम रावत
  • विनोद
  • तृष्टि सिंह
  • राजकुमार
  • श्रद्धा
  • राशि (उम्र 10 वर्ष)
रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने की पुष्टि
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। उत्तराखंड के ADG लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी. मुरूगेशन ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया था कि गौरीकुंड में लापता हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है और इसमें कुल 7 लोग सवार थे। फिलहाल, केदारघाटी में मौसम खराब बना हुआ है, जिससे राहत-बचाव कार्यों में कुछ बाधाएँ आ सकती हैं। प्रशासन और बचाव दल अब अधिक जानकारी जुटाने और स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ‘खाकी’ पर संगीन आरोप: ‘पचास हजार में बिकता है थाना!’, पुलिस-लेखपाल की मिलीभगत से गरीब की जमीन पर कब्ज़े का प्रयास; CM से न्याय की गुहार 

यह भी पढ़ें : Barabanki: दबंग प्रधान प्रतिनिधि ने महिला पंचायत सहायक को दी ‘मा-बहन’ की गालियां और जान से मारने की धमकी, जातिसूचक टिप्पणी का भी आरोप; पीड़िता ने कॉल रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस से लगाई न्याय की गुहार 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!