बदायूं-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक मामी पर अपने ही भांजे से दिल लगाने और फिर उसके साथ फरार होने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं, आरोप है कि महिला अपने साथ घर में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गई है। दिल्ली में रहकर कबाड़ का काम कर परिवार का पेट पालने वाले पीड़ित पति ने अब उघैती थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी और भांजे को तलाशने की गुहार लगाई है।
पति का संगीन आरोप: दवा के बहाने निकली और भांजे संग हुई फरार
यह प्रेम-प्रसंग पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। पीड़ित पति ने थाने में दी अपनी तहरीर में बताया कि उसकी 30 वर्षीय पत्नी बीते 10 जून को सुबह करीब 10 बजे घर से यह कहकर निकली थी कि वह बिसौली नगर में डॉक्टर के यहाँ दवा लेने जा रही है। पति उस दिन दिल्ली में था। देर शाम तक जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो पति ने उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। अगले दिन पीड़ित पति आनन-फानन में दिल्ली से अपने गाँव बदायूं पहुँचा।
अलमारी से नकदी और गहने भी गायब, पुलिस जांच में जुटी
गाँव पहुँचने पर पति ने पत्नी की खोजबीन शुरू की तो उसे यह जानकर होश उड़ गए कि उसकी पत्नी को उसका ही भांजा बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि भांजे के साथ फरार हुई पत्नी अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 30 हजार रुपये नकद भी साथ ले गई है। पीड़ित पति ने अपनी शिकायत में एफआईआर दर्ज कर पत्नी को जल्द से जल्द बरामद करने की फरियाद की है।
रिश्तों का गला घोंटता ‘इश्क’, गाँव में तरह-तरह की चर्चाएं
इस घटना के बाद से पूरे गाँव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग इसे रिश्तों की पवित्रता को तोड़ने वाली घटना बता रहे हैं। गाँव वालों का कहना है कि भांजा अक्सर मामा की गैर-मौजूदगी में मामी के यहाँ आया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ा। मामा दिल्ली में रहकर कड़ी मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालता रहा, लेकिन मामी ने पति की परवाह किए बिना भांजे के साथ जीवन व्यतीत करने का फैसला किया और उसे बुलाकर फरार हो गईं।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी भांजे व महिला की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर परिवहन विभाग ने चलाया ‘ऑपरेशन चेकिंग’, व्यावसायिक प्रयोग कर रहे 6 निजी वाहन सीज

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
428