Barabanki:  बेटी को लेने बिहार से लखनऊ जा रहे पिता की अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी की धरती पर शुक्रवार की सुबह एक ऐसी दुखद खबर लेकर आई, जिसने हर किसी का दिल झकझोर दिया। बिहार के सीवान से चले धर्मेंद्र महतो अपनी लाड़ली बेटी को लखनऊ से घर लाने की उम्मीद संजोए अवध आसाम एक्सप्रेस में सवार थे। मगर, नियति को कुछ और ही मंजूर था। जहांगीराबाद और बाराबंकी स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से अचानक गिरे धर्मेंद्र का सफर अधूरा रह गया, और उनके साथ ही एक परिवार की खुशियों का चिराग भी बुझ गया।
घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मौके पर पहुंचकर घायल धर्मेंद्र को अस्पताल तो पहुंचाया, लेकिन शायद तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पिता के आने का इंतजार उनकी लाडली बेटी कर रही थी, उसी पिता का शव जिला अस्पताल की दहलीज पर बेजान पड़ा था।
धर्मेंद्र के पास मिले दस्तावेजों से जब जीआरपी ने उनके परिवार को इस घटना की सूचना दी, तो उनके अपनों पर मानों व्रजपात टूट पड़ा। बाराबंकी पहुंचते ही पोस्टमार्टम हाउस में धर्मेंद्र की पत्नी और बच्चों का बिलखना और रोना-धोना कलेजा चीर रहा था। तीन बेटियां और एक मासूम बेटा अपने पिता को खोकर गहरे सदमे में थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। रिश्तेदारों और अन्य परिजनों ने उन्हें संभालने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन इस अचानक आई विपदा के सामने हर ढाँढस कम पड़ रहा था।
लखनऊ में अपनी बेटी का हाथ पकड़कर उसे घर लाने का सपना संजोए निकला यह पिता अब सिर्फ एक याद बन गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, ताकि वे अपने प्रियजन को अंतिम विदाई दे सकें। लेकिन यह सवाल अनुत्तरित है कि आखिर चलती ट्रेन से धर्मेंद्र महतो कैसे गिरे और क्यों उनकी जिंदगी का सफर यूं अचानक थम गया। पुलिस घटना के कारणों की गहन जांच में जुटी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स के बाद अब इस प्रॉपर्टी डीलर पर गिरी प्रशासन की गाज, 21 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप 

यह भी पढ़ें : Barabanki: ग्राम चौपाल में तेज तर्रार प्रभारी निरीक्षक ने अपराधियों को दी चेतावनी, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर कराया समाधान

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!