बाराबंकी-यूपी।
जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चल रहे विकास कार्यों और ग्रामीण आजीविका सशक्तिकरण की प्रगति को परखने के लिए डीसी मनरेगा बृजेश त्रिपाठी ने आज विकास खंड सिरौलीगौसपुर का दौरा किया। उन्होंने ग्राम पंचायत खुर्दमऊ में ब्लॉक मुख्यालय के सामने चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य के साथ-साथ डूंडी और बिरौली ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत खोदे जा रहे तालाबों का भी निरीक्षण किया।
शुक्रवार को हुए इस निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा बृजेश त्रिपाठी के साथ खंड विकास अधिकारी अदिती श्रीवास्तव, एपीओ मनरेगा रेनू रावत, पवन कुमार श्रीवास्तव, गजराज, अखिलेश वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
तालाबों से मिल रहा स्थानीय रोजगार और जल संरक्षण को बढ़ावा
निरीक्षण की शुरुआत ब्लॉक मुख्यालय के सामने खुर्दमऊ में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य से हुई। इसके बाद, टीम ग्राम पंचायत डूंडी पहुंची, जहाँ गाटा संख्या 1215 पर तालाब खुदाई का कार्य चल रहा था। डीसी मनरेगा ने देखा कि इस कार्य में 43 ग्रामीण मजदूर लगे हुए थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।
इसी क्रम में, ग्राम पंचायत बिरौली में जोखड़ तालाब खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया गया। यहाँ 50 से अधिक ग्रामीण श्रमिक तालाब खुदाई में लगे हुए थे। अधिकारियों ने पाया कि ये कार्य ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान कर रहे हैं, जिससे उनकी आजीविका सशक्त हो रही है। इन तालाबों के निर्माण से न केवल वर्षा जल संचयन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि मत्स्य पालन के लिए भी नए अवसर पैदा होंगे, जिससे गाँव में आमदनी का एक नया स्रोत तैयार होगा। क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में पहले भी इस तरह के सफल परिणाम देखने को मिले हैं।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रेनू रावत ने मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव विवेक कुमार, सतीश कुमार वर्मा, तकनीकी सहायक गजराज वर्मा, अखिलेश वर्मा, ग्राम प्रधान रामसिंह वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा, ग्राम रोजगार सेवक जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ‘कमल कौर भाभी’ का कार में मिला शव, फर्जी नंबर प्लेट वाली गाड़ी से बदबू आने पर खुलासा

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
3,852