Barabanki: तीन अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस


बाराबंकी-यूपी।
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क और ट्रेन हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामलों की जांच शुरू कर दी है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र में दो मौतें: पहला हादसा सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पलहरी के पास गुरुवार को हुआ। बड़ागांव निवासी रईश पुत्र शमशुद्दीन (उम्र अज्ञात) एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना भी सफदरगंज थाना क्षेत्र से ही सामने आई है। गुरुवार देर रात करीब 10 बजे प्यारेपुर गांव निवासी 25 वर्षीय बरातीलाल पुत्र रामकेवट अपने घर से निकले थे। शुक्रवार की सुबह उनका शव गांव के बाहर स्थित पानी टंकी परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस बरातीलाल की मौत के कारणों की जांच कर रही है।
जहाँगीराबाद में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: तीसरी घटना जहाँगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम करंद के पास हुई। यहाँ ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार प्रांत के धर्मेंद्र के रूप में हुई है।
इन दुखद हादसों की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत और अजय वर्मा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस दुख की घड़ी में उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मुंहबोली बहन ने ही रच डाली भाई से 3.5 लाख लूट की साज़िश, स्वाट टीम ने किया खुलासा; 2 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Barabanki: कुर्सी पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन पर कसा शिकंजा, देर रात दबिश देकर 3 डंपर किए सीज, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!