Barabanki: सरकार के दावों के उलट! जैदपुर का एकमात्र खेल मैदान बदहाल, खिलाड़ी परेशान, प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल


बाराबंकी-यूपी।
एक ओर जहाँ सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने और गांवों में खेल मैदान व मिनी स्टेडियम बनवाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ धरातल पर तस्वीर इन दावों के विपरीत नजर आ रही है। जिले के आदर्श नगर पंचायत जैदपुर के वसी नगर वार्ड स्थित एकमात्र खेल मैदान की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण खेलते समय खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं, और प्रशासनिक अनदेखी के अभाव में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वसी नगर वार्ड के भुलभुलैया मैदान की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। दिनभर आवारा पशुओं के जमावड़े की वजह से खिलाड़ियों को खेलने में कठिनाई होती है, क्योंकि उन्हें हमेशा इस बात का डर बना रहता है कि कहीं मवेशी आक्रामक होकर उन पर हमला न कर दें। सुबह और शाम आवारा पशुओं के कारण मैदान की हालत हर दिन और खराब होती जा रही है।
स्थानीय खिलाड़ियों ने सरकारी उदासीनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लगातार अनदेखी पर रोष व्यक्त करते हुए बताया कि इसी लापरवाही के कारण मैदान में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और यह अब खेलने लायक नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले यहां एक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। तब उन लोगों ने आपस में चंदा लगाकर इस मैदान की मरम्मत कराई थी और गड्ढों को भरवाया था।
हालांकि, बारिश का मौसम आते ही मैदान की दशा फिर से खराब हो गई है। अब खिलाड़ियों के लिए हर साल अपनी जेब से पैसे खर्च करके मैदान को सुधारना संभव नहीं रह गया है। खिलाड़ी अजहरुद्दीन, जमाल, सैफुल्लाह, आसिफ, जावेद, मोनू, महफूज, शादाब, अनस, रेहान, माजू और अन्य ने नगर पंचायत प्रशासन से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि अगर आदर्श नगर पंचायत जैदपुर द्वारा जेसीबी मशीन से मैदान को समतल करा दिया जाए, तो यह मैदान फिर से खेलने लायक बन सकता है और स्थानीय युवाओं को खेलकूद का बेहतर अवसर मिल सकेगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया AI-171 उड़ान भरते ही क्रैश, पूर्व सीएम समेत 265 की मौत, हाई-लेवल जांच शुरू

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मुंहबोली बहन ने ही रच डाली भाई से 3.5 लाख लूट की साज़िश, स्वाट टीम ने किया खुलासा; 2 गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!