Barabanki: सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों पर हुई धनवर्षा, टैबलेट, मेडल के साथ ₹21 हज़ार और ₹30 हज़ार के चेक पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

 


बाराबंकी-यूपी।
वर्ष 2024-25 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट (समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाराबंकी के तत्वाधान में लोक सभागार, बाराबंकी में एक भव्य मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में हाईस्कूल के दो और इंटरमीडिएट के दस मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय स्कूल विद्यालयी प्रतियोगिता 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीतने वाली संजू कुमारी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता राज्य मंत्री (खाद्य एवं रसद) सतीश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत और विधायक (हैदरगढ़) दिनेश रावत उपस्थित रहे। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सभी मेधावी विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक टैबलेट, मेडल, प्रमाण पत्र, फूलमाला और 21 हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा संजू कुमारी को 30 हज़ार रुपये का चेक, प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।  
फ़ोटो: संजू कुमारी
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सतीश शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत, दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्वागत उद्बोधन दिया और अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।
मेधावी विद्यार्थियों ने अपनी तैयारी, मंजिल और लक्ष्य के संबंध में सभागार को अवगत कराया और जिलाधिकारी महोदय से अपनी जिज्ञासाओं एवं करियर संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त किया।
राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने अपने उद्बोधन में मेधावी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता और गौरव का विषय है कि जनपद के विद्यार्थियों ने न सिर्फ माध्यमिक शिक्षा की सबसे बड़ी परीक्षा में अपना स्थान बनाया है, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर जनपद को गौरवान्वित किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत ने बेटियों की सफलता पर विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे निकल रही हैं और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बन रही हैं।
विधायक (हैदरगढ़) दिनेश रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हर पड़ाव को कुशलतापूर्वक पार करते हुए एक नया इतिहास लिखना है और भविष्य में भारत का विश्व पटल पर प्रतिनिधित्व करना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह मंजिल उनकी आखिरी नहीं है, बल्कि यह एक शुरुआत है और उन्हें आगे भी जनपद और देश का नाम रोशन करना है।
इस कार्यक्रम में पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. पूनम सिंह, श्रीमती मीनूबाला श्रीवास्तव, श्रीमती मनोरमा चौरसिया, मनोज कश्यप, श्री नीरज शुक्ला, सुश्री दीपिका, साईं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, बी.आर.जी. सरैया के प्रधानाचार्य, मॉडल एकेडमी जैदपुर के प्रधानाचार्य, सरस्वती इंटर कॉलेज, फतेहपुर के प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर और पुण्यश्लोक रानी अहिल्या बाई होल्कर पर सुंदर रंगोली बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन नेशनल इंटर कॉलेज, फतेहपुर के प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया। सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इन मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित:

राज्य स्तर पर टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:
हाईस्कूल: अभिषेक यादव, असना फातिमा जैदी, गदीर फातिमा, सारिका पांडेय, शुभी वर्मा, वर्तिका वर्मा, कलश वर्मा और सगूफी मलिक।
इंटरमीडिएट: अंशिका तिवारी। (इन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया गया।)
जनपद स्तर पर सम्मानित किए गए छात्र-छात्राएं (लोक सभागार में):
हाईस्कूल: रेयांश वर्मा और अभिजीत सिंह।
इंटरमीडिएट: स्वर्णिमा वर्मा, मनीष गुप्ता, विवेक सिंह, अनुष्का पटेल, अंजलि तिवारी, अवि सिंह, आकृति मिश्रा, अर्तिका वर्मा, सौम्या वर्मा और शैली। (इन्हें माननीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी द्वारा सम्मानित किया गया।)
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया AI-171 उड़ान भरते ही क्रैश, पूर्व सीएम समेत 265 की मौत, हाई-लेवल जांच शुरू

यह भी पढ़ें :  Barabanki:  बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला लेखपाल ने पुलिस को सौंपी लिखित शिकायत, मचा हड़कंप 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!