Barabanki: राष्ट्रीय स्तर पर चमका जनपद का यह ब्लॉक, ‘स्वास्थ्य, शिक्षा और सुशासन’ के क्षेत्र में ‘आदर्श’ बन जीता ₹1.5 करोड़ का पुरस्कार


बाराबंकी-यूपी।
जनपद बाराबंकी के पूरेडलई ब्लॉक ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि नीति आयोग द्वारा जारी एक सार्वजनिक पोस्ट में पूरेडलई को स्वास्थ्य, शिक्षा और सुशासन के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सराहा गया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ब्लॉक को ₹1.5 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया गया है, जो समर्पित प्रयासों, योजनाबद्ध कार्यान्वयन और सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है।
पूरेडलई ब्लॉक ने पिछले साल टीबी नियंत्रण में शानदार काम करते हुए अधिसूचित हर एक मरीज का सफलतापूर्वक उपचार सुनिश्चित किया। यह उपलब्धि सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र की सक्रियता, समय पर निदान और समुदाय स्तर पर चलाए गए जागरूकता अभियानों की देन है। इसके साथ ही, मातृ और शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पूरेडलई ने शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कर सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। यह बदलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आशा बहनों और जन जागरूकता अभियानों के समन्वित प्रयासों से संभव हुआ है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी पूरेडलई ने एक नया मानक स्थापित किया है। अब ब्लॉक के सभी प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात आदर्श स्थिति (30:1 या उससे कम) पर पहुँच गया है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यक्तिगत मार्गदर्शन और समावेशी वातावरण मिल सका है।
जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरेडलई ब्लॉक की यह अभूतपूर्व सफलता बाराबंकी जनपद के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार केवल प्रशासनिक कार्यक्षमता का ही नहीं, बल्कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मियों, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और जागरूक समुदायों के अथक परिश्रम का परिणाम है। यह दिखाता है कि जब नीतियाँ ज़मीनी ज़रूरतों से जुड़ती हैं और स्थानीय स्तर पर उनका प्रभावी क्रियान्वयन होता है, तब बड़ा बदलाव संभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पूरेडलई ब्लॉक की टीम ने जो मॉडल प्रस्तुत किया है, वह न केवल जनपद के अन्य ब्लॉकों के लिए बल्कि प्रदेश और देश के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि नीति आयोग ने अपनी आधिकारिक पोस्ट में पूरेडलई ब्लॉक को “एकीकृत, लोगों को प्राथमिकता देने वाले शासन” का एक मॉडल बताया है और ब्लॉक की सफलता को प्रतिबद्ध फ्रंटलाइन टीमों और ज़मीनी स्तर पर नवाचार का प्रमाण माना है। आयोग ने स्वास्थ्य, शिक्षा और शासन तंत्र के बीच मजबूत समन्वय की भी विशेष सराहना की है, जो पूरेडलई की प्रगति को दिशा और गति दे रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

यह भी पढ़ें :  अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया AI-171 उड़ान भरते ही क्रैश, पूर्व सीएम समेत 265 की मौत, हाई-लेवल जांच शुरू

यह भी पढ़ें : Barabanki: मुंहबोली बहन ने ही रच डाली भाई से 3.5 लाख लूट की साज़िश, स्वाट टीम ने किया खुलासा; 2 गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!