Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स के बाद अब इस प्रॉपर्टी डीलर पर गिरी प्रशासन की गाज, 21 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप 

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी में अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है। मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स के बाद अब देव इंफ्रा डेवलपर्स पर भी सरकारी बुलडोजर चला है। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने नवाबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम माती में 21 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है।
उप जिलाधिकारी सदर आनंद तिवारी ने बताया कि देव इंफा डेवलपर्स द्वारा ग्राम माती में कई गाटा संख्याओं (175 रकबा 07.00 बीघा, 178 रकबा 04 बीघा, 162 रकबा 05 बीघा, और 321 रकबा लगभग 5.00 बीघा) पर बिना मानचित्र और ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों में सुनवाई का पूरा मौका देने के बाद ही ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था। समय सीमा में अवैध प्लाटिंग और निर्माण न हटाए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई।
इसके अलावा, ग्राम माती में गाटा संख्या 706 रकबा 4.50 बीघा और 707 रकबा 4.00 बीघा पर अर्चना द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। वहीं, ग्राम खजूरगांव में गाटा संख्या 1269 रकबा 4.00 बीघा और 1348 रकबा 6.00 बीघा पर शिव प्रसाद और रामपाल द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग व निर्माण को भी नायब तहसीलदार अभिषेक की मौजूदगी में राजस्व और पुलिस टीम ने बुलडोजर से हटाया।
एसडीएम आनंद तिवारी ने स्पष्ट किया कि बिना मानचित्र और ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन अवैध निर्माण व प्लाटिंग को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। गौरतलब है कि अभी हाल ही में नवाबगंज तहसील के ही ग्राम पलहरी में मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग को भी प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कराया था। जिसके चलते प्लॉट लेने वालों को लाखों की चपत लगी थी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया AI171 उड़ान भरते ही क्रैश, पूर्व सीएम समेत 265 की मौत, हाई-लेवल जांच शुरू

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!