बाराबंकी-यूपी।
सिख धर्म के छठे गुरु, मीरी पीरी के मालिक साहिब गुरु हरगोबिंद साहिब का प्रकाश पर्व आज गुरुद्वारा लाजपत नगर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक सप्ताह पूर्व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की शुरुआत हुई थी, जिसकी आज समाप्ति हुई। इसके उपरांत विशेष दीवान सजाया गया। दीवान में हुजूरी रागी भाई तीरथ सिंह के जत्थे ने मधुर कीर्तन और भजन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। इसके बाद, नानकसर सिंगरा से आए संत बाबा मंजीत सिंह ने विशेष कीर्तन भजन कर सभी उपस्थित संगत को भावविभोर कर दिया। सभी ने कीर्तन का भरपूर आनंद लिया।
कीर्तन और भजनों के उपरांत आनंद साहिब जी के पाठ के साथ दीवान की समाप्ति हुई। इसके पश्चात, गुरु का अटूट लंगर वर्ताया गया, जिसमें सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने एक पंगत में एक साथ बैठकर प्रसाद चखा। यह आयोजन धार्मिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश कर रहा था।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, गुरुशरण लोधी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, नवीन सिंह, आशुतोष अवस्थी, सरदार रवींद्रपाल सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह खालसा, सरदार रविंदर सिंह, सरदार राजदीप सिंह, सुमित्रा कौर, कवलजीत कौर, रंजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, नरेंद्र कौर, इंदरजीत कौर, चरनजीत गाबा, रविनन खजांची, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह सोनू, मलकीत सिंह, तनमीत सिंह, अमरजीत सिंह राजे और हरविंदर सिंह, तनप्रीत सिंह रौनक सहित बड़ी संख्या में संगत और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
48