Barabanki:  एसपी अर्पित विजयवर्गीय की पहल पर पुलिस ने इंटर-स्टेट चोर गिरोह पर कसा शिकंजा, जनपद का दूसरा IR गैंग पंजीकृत

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गिरोहों पर नकेल कसने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की पहल पर, ऐसे अंतर-परिक्षेत्रीय गैंग (IR गैंग) का पंजीकरण किया गया है, जिसके सदस्य कई ज़िलों और विभिन्न पुलिस परिक्षेत्रों में सक्रिय होकर अपराध कर रहे थे। इस गैंग को आई.आर. गैंग-08 के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।

क्या है अंतर-परिक्षेत्रीय गैंग (IR गैंग) और क्यों ज़रूरी है इसका पंजीकरण?

आई.आर. गैंग उन संगठित आपराधिक गिरोहों को कहते हैं जिनके सदस्य एक से अधिक पुलिस परिक्षेत्रों के जनपदों में रहते हैं, या जिन्होंने एक से ज़्यादा परिक्षेत्रों में चोरी और नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है। ऐसे गिरोहों की गतिविधियों पर बारीक और प्रभावी नज़र रखने के लिए इनका पंजीकरण बेहद ज़रूरी होता है। पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक की सिफारिश पर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा ऐसे गैंग्स को सूचीबद्ध किया जाता है। यह कदम अंतर-राज्यीय अपराधों पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बाराबंकी में दूसरा IR गैंग पंजीकृत

जनपद बाराबंकी के थाना कोठी से एक ऐसे ही गिरोह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह नया आई.आर. गैंग पंजीकृत किया गया है। यह लखनऊ जोन में पंजीकृत होने वाला कुल 8वाँ आई.आर. गैंग है। गौरतलब है कि बाराबंकी में यह दूसरा ऐसा गैंग है जिसका पंजीकरण किया गया है; इससे पहले, पहला आई.आर. गैंग थाना देवा पुलिस द्वारा पंजीकृत कराया गया था।

आई.आर. गैंग-08 के सदस्य और उनकी आपराधिक गतिविधियाँ

गैंग लीडर: रोहित त्यागी पुत्र जगन्नाथ कोरी, निवासी ग्राम संसारा, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी। (वर्तमान में जेल में है)
सदस्य: दीपक पुत्र रामचन्द्र कोरी, निवासी ग्राम संसारा, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी। (वर्तमान में जेल में है)
पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर रोहित त्यागी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर केवल अयोध्या परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपद बाराबंकी और अमेठी में ही नहीं, बल्कि इस परिक्षेत्र के बाहर जनपद रायबरेली में भी चोरी और नकबजनी की कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस पंजीकरण से पुलिस को ऐसे संगठित आपराधिक गिरोहों पर अधिक प्रभावी ढंग से नज़र रखने और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Barabanki: वाजिदपुर के इंजीनियर ग्राम प्रधान जगा रहे शिक्षा की अलख: बोर्ड टॉपरों को सम्मानित कर उच्च शिक्षा के लिए कर रहे प्रेरित

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!