Barabanki: मुंहबोली बहन ने ही रच डाली भाई से 3.5 लाख लूट की साज़िश, स्वाट टीम ने किया खुलासा; 2 गिरफ्तार


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है, जहाँ एक मुंहबोली बहन ने ही अपने भाई से साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की साज़िश रची। स्वाट सर्विलांस और थाना सतरिख की संयुक्त पुलिस टीम ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और 3.30 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह था मामला: प्रदीप कुमार अवस्थी निवासी सहजादपुर, अमेठी ने थाना सतरिख में शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 जून, 2025 को वह अपनी मुंहबोली बहन संजना के घर से अपनी ज़मीन बेचकर रखे गए 3.5 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। सिद्धूबाबा चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे ये रुपये छीन लिए। इस सूचना पर थाना सतरिख में मु0अ0सं0 273/2025 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने तुरंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी और घटना के अनावरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी क्रम में, स्वाट सर्विलांस और थाना सतरिख पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डेटा की मदद से 12 जून, 2025 को इस लूट से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कल्याण सिंह पुत्र जवाहर लाल रावत निवासी ग्राम बखारी थाना बीबीडी जनपद लखनऊ, और संजना पत्नी अजीत रावत निवासी ग्राम जगनपुरवा थाना गोसाईंगंज जनपद लखनऊ शामिल हैं। इन्हें शेखपुर, लखैचा रोड सतरिख से पकड़ा गया।
बरामदगी: पुलिस ने अभियुक्तों के कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल (UP 32 PM 3368), लूट के 3,30,000 रुपये नकद और एक अवैध तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 281/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कल्याण सिंह पंजीकृत किया गया है।
साज़िश का पर्दाफाश: पुलिस पूछताछ और जांच से यह बात सामने आई कि अभियुक्ता संजना का मायका, अभियुक्त कल्याण के गांव में है, जहाँ कल्याण का अक्सर आना-जाना होता था। प्रदीप कुमार अवस्थी उर्फ अन्नु अवस्थी ने अपनी ज़मीन बेचकर जो 3.5 लाख रुपये संजना के घर रखे थे, उन पर संजना की नीयत खराब हो गई।
4 जून, 2025 को संजना ने कल्याण को फोन करके इन रुपयों के बारे में बताया और योजना बनाई कि जब प्रदीप रुपये लेने उसके घर आएगा, तो कल्याण उन्हें छीन लेगा। संजना ने योजनाबद्ध तरीके से 7 जून, 2025 को प्रदीप को रुपये लेने के लिए अपने घर बुलाया और जैसे ही प्रदीप रुपये लेकर वापस निकला, संजना ने तुरंत कल्याण को फोन करके सूचित कर दिया। इसके बाद, अभियुक्त कल्याण ने अपने एक अन्य साथी लवकुश के साथ मिलकर प्रदीप से रुपये छीन लिए। पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त लवकुश की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

यह भी पढ़ें : Barabanki:  टैक्स चोरी करने वाले वाहन स्वामियों के ख़िलाफ़ ARTO अंकिता शुक्ला की बड़ी कार्रवाई, 12 वाहनों का किया चालान, 2 सीज़

यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!