Barabanki : टिकैतनगर में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 3 मवेशी जिंदा जले, लाखों का नुकसान


बाराबंकी-यूपी।
जिले के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के फतापुर कला गाँव में बुधवार की रात कोहराम मच गया। एक घर में अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से भड़की भीषण आग ने कुछ ही पलों में सब कुछ राख कर दिया। इस हृदयविदारक घटना में तीन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार, गाँव निवासी अमर बहादुर सिंह के छप्परनुमा घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी। छप्पर का घर होने के कारण आग ने तेज़ी से विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया। सबसे दुखद बात यह रही कि छप्पर के नीचे बंधे तीन मवेशी भी आग की चपेट में आ गए और उनकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा, गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में अमर बहादुर स्वयं भी झुलस गए।
आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण तुरंत मौक़े पर जमा हो गए और खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग को फ़ोन किया, लेकिन विभागीय कर्मचारी का मोबाइल बंद मिला। फायर ब्रिगेड को कॉल करने की भी कोशिश की गई, लेकिन नंबर उपलब्ध नहीं हो सका।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, लाखों का नुकसान
आख़िरकार, ग्रामीणों ने टिकैतनगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। गाँव में आग लगने की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार पांडे तुरंत अपनी फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने सबसे पहले बिजली विभाग से संपर्क कर गाँव की विद्युत आपूर्ति तत्काल कटवाई। इसके बाद, पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया। इस भीषण अग्निकांड में अमर बहादुर सिंह को लाखों रुपये का नुक़सान बताया जा रहा है। घटना के बाद से उसके परिवार में मातम का माहौल है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!