संभल: ‘राष्ट्रविरोधी ताकतों के विरुद्ध आध्यात्मिक चेतना का दुर्ग बनेगा कल्कि धाम’ – शिवसेना नेता अभिषेक वर्मा

 


संभल-यूपी।
कल्कि धाम में आयोजित शिलादान कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ नेता अभिषेक वर्मा ने यह कहकर ध्यान आकर्षित किया कि यह धाम केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि ‘राष्ट्रविरोधी ताकतों के विरुद्ध हमारी वैचारिक और आध्यात्मिक चेतना के दुर्ग’ बनेंगे। अभिषेक वर्मा ने सपरिवार इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपनी माता जी के नाम पर शिला दान कर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी महाराज और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम जी महाराज का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए अभिषेक वर्मा ने अपने अनुभव को ‘दुर्लभ, दिव्य और ऐतिहासिक पलों’ में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह महायज्ञ केवल ईंट, पत्थर और संरचना का निर्माण नहीं है, बल्कि यह धार्मिक पुनर्जागरण का संदेश और धर्म, न्याय तथा सत्य के अवतार, भगवान श्री कल्कि को समर्पित चेतना का उद्घोष है।

‘अधर्म के अंधकार में कल्कि का अवतरण’

वर्मा ने हिंदू धर्म की मान्यताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब धरती पर अधर्म अपने चरम पर होता है और पाप का अंधकार छा जाता है, तब स्वयं नारायण कल्कि रूप में अवतरित होते हैं। यह अवतार केवल संहार नहीं करता, बल्कि सत्य, धर्म और मर्यादा की पुनर्स्थापना करता है।

‘विदेशी ताकतें भारत की सनातन संस्कृति को कमजोर कर रही हैं’

अभिषेक वर्मा ने देश के सामने मौजूद चुनौतियों पर भी बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ दशकों से कुछ कट्टरपंथी विदेशी ताकतें योजनाबद्ध ढंग से भारत की एकता, अखंडता और सनातन संस्कृति को कमजोर करने में जुटी हैं। उन्होंने इसे कभी जनसंख्या असंतुलन, कभी जिहाद, तो कभी कट्टरता और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले षड्यंत्र के रूप में सामने आने वाला बताया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत केवल एक भूखंड नहीं, बल्कि एक ‘धर्मखंड’ है, जहाँ सनातन धर्म की आत्मा बसती है। इसलिए, कल्कि धाम को उन्होंने उस सनातन चेतना का प्रतीक बताया जो हजारों वर्षों से देश को जोड़ती आई है। यह धाम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा कि कैसे अधर्म के विरुद्ध खड़ा होना भी एक आध्यात्मिक कर्म होता है।
इस महान परियोजना के सूत्रधार आचार्य प्रमोद कृष्णन जी की प्रशंसा करते हुए अभिषेक वर्मा ने कहा कि वह आचार्य जी को 1990 के दशक से अपना मार्गदर्शक मानते आए हैं। उन्होंने पूज्य शंकराचार्य जी और आचार्य प्रमोद कृष्णन जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ‘लेडी डॉक्टर बंगला’ भूमि पर अब नगर पालिका का राज, ₹5 करोड़ से बनेगा भव्य ऑडिटोरियम!

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!