प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ पीड़ितों को मुफ्त कानूनी सहायता: अधिवक्ता मंच ने जारी की हेल्पलाइन, सरकार के आंकड़ों पर उठाए सवाल

 


प्रयागराज-यूपी।
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के दौरान 29 जनवरी को हुई दर्दनाक भगदड़ के पीड़ितों को न्याय दिलाने और उन्हें मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए अधिवक्ता मंच ने एक विशेष हेल्पलाइन जारी की है। मंच के संयोजक राजवेंद्र सिंह की पहल पर यह ऐलान किया गया है कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों और घायल श्रद्धालुओं को निशुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराई जाएगी।
अधिवक्ता मंच ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि महाकुंभ 2025 की भगदड़ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने असमय अपनी जान गंवा दी थी और अनेकों घायल हो गए थे। सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को ₹25-25 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को मुआवजे की घोषणा की गई थी, मगर चौंकाने वाली बात यह है कि पाँच महीने बीत जाने के बाद भी अधिकांश मृतकों के परिजनों और घायलों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला है।
मंच ने सरकार के आंकड़ों पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। अधिवक्ता मंच का कहना है कि बीबीसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में भगदड़ में 82 मौतों की शिनाख्त की है, जबकि सरकार की सुई पिछले पाँच महीनों से केवल 37 मौतों पर ही अटकी हुई है। इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि अभी भी सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जो कुंभ से खोए अपने परिजनों को खोज कर थक-हार कर घर बैठ गए हैं और उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिवक्ता मंच इन सभी पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए कृत संकल्प है।
राजेंद्र सिंह ने बताया कि इसी तरह के एक मामले में माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय में सुनवाई चल रही है। न्यायालय ने सरकार से सभी मृतकों और घायलों की विस्तृत सूची तलब की है। अधिवक्ता मंच सभी मृतकों के परिजनों को न्यायोचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अधिवक्ता मंच ने सभी भुक्तभोगी परिवार के सदस्यों, मृतकों के परिजनों, गंभीर रूप से घायल और सामान्य घायल श्रद्धालुओं से अपील की है कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए वे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क करें ताकि उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जा सके:
हेल्पलाइन नंबर (फोन या WhatsApp):
  • 9415734354
  • 9452539900
  • 9453242638
  • 8795807177
ई-मेल आईडी:
  • adhivakta.manch25@gmail.com
  • mr.rajwendrasingh@gmail.com
  • charlie.prakash@gmail.com
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Barabanki: घूसखोर दरोगा ने वर्दी को किया दागदार, पीड़ित को ही धमका कर वसूल लिए ₹7000, अब और पैसों की कर रहा डिमांड, दे रहा हाथ-पैर तोड़ने की धमकी, ऑडियो वायरल 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!