बाराबंकी-यूपी।
जनपद में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के सख्त निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। इसी क्रम में थाना देवा पुलिस टीम ने अपनी मैनुअल इंटेलिजेंस और अथक प्रयासों से एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से चोरी के कई मोबाइल फोन और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। इस गिरफ्तारी से थाना देवा क्षेत्र में दर्ज दो बड़े चोरी के मुकदमों का खुलासा हुआ है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: मुख्य आरोपी अंकुल यादव गिरफ्तार: आज, दिनांक 11 जून 2025 को, देवा पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में सक्रिय एक चोर ग्राम टिकरिया में छिपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने ग्राम टिकरिया में घेराबंदी कर चोरी के अभियोग में वांछित अंकुल यादव उर्फ जंगली पुत्र भगौती प्रसाद को दबोच लिया। आरोपी अंकुल यादव ग्राम टिकरिया, थाना देवा, जनपद बाराबंकी का निवासी है।
चोरी के 5 स्मार्टफोन और 10,000/- नकद बरामद: गिरफ्तार अभियुक्त अंकुल यादव के कब्जे से पुलिस को चोरी के 5 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें रेडमी, लावा, वीवो, सैमसंग और पैनासोनिक जैसी विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने आरोपी के पास से ₹10,000/- नकद भी बरामद किए हैं, जो चोरी की वारदात से संबंधित बताए जा रहे हैं। बरामदगी से पुलिस को इस चोर गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने में मदद मिली है।
विशुनपुर स्थित दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा: पुलिस की गहन पूछताछ और जांच से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि अभियुक्त अंकुल यादव ने अपने एक अन्य फरार साथी के साथ मिलकर दिनांक 06 जून 2025 की रात्रि को थाना देवा क्षेत्र के विशुनपुर स्थित एक मोबाइल और कॉस्मेटिक की दुकान में सेंध लगाकर इस वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने दुकान से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और नकदी चोरी की थी। इस घटना के संबंध में थाना देवा पर मु0अ0सं0 328/2025 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस और मु0अ0सं0 329/2025 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत दो अलग-अलग मुकदमे पंजीकृत किए गए थे।
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से मिली जानकारी के आधार पर, उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीम जल्द ही दूसरे आरोपी को भी सलाखों के पीछे लाने का दावा कर रही है।
अभियान में शामिल पुलिस टीम: इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में देवा थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 मिथिलेश यादव, हे0का0 आशीष यादव और का0 रोशन यादव शामिल थे। पुलिस की इस तत्परता और सक्रियता से जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व हत्या का प्रयास, डायल 112 पुलिस से भी धक्का-मुक्की; आरोपी गिरफ्तार

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
419