बाराबंकी-यूपी।
हैदरगढ़ में तैनात एक महिला चकबंदी लेखपाल ने हैदरगढ़ तहसीलदार और कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर एक अधिवक्ता और हैदरगढ़ तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना त्रिवेदीगंज न्यायालय परिसर में कार्य के दौरान हुई बताई जा रही है।
अकेली देख की छेड़छाड़ का आरोप: महिला लेखपाल के अनुसार, यह घटना 8 जून 2025 की सुबह लगभग 10:15 बजे की है। पीड़िता ने अपनी तहरीर में बताया कि आरोपी अधिवक्ता ने उसे नायब तहसीलदार त्रिवेदीगंज न्यायालय पर अकेला देखकर संबंधित न्यायालय का दरवाजा बंद कर कुंडी लगा दी और उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने किसी तरह भागकर कुंडी खोली और वहां से बाहर निकली। इस घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत तहसीलदार और हैदरगढ़ पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय और कार्रवाई की मांग की है।
मामला गरमाया, पुलिस कर रही जांच: इस मामले ने लेखपाल संगठन के हस्तक्षेप से और तूल पकड़ लिया है। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से भी इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद आरोपी ने बंद कमरे में माफी मांगी थी। हालांकि, के अनुसार जब उसने माफ़ी से मना किया तो आरोपी अधिवक्ता ने कथित तौर पर फिर से गाली-गलौज और धमकी दी है।
फिलहाल, यह पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
पूर्व में भी ऐसे आरोपों का जिक्र: यह पहला मामला नहीं है जब किसी महिला लेखपाल ने किसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया हो। पहले भी जनपद में एंटी करप्शन टीम के ट्रैप में फंसे लेखपाल को बचाने के प्रयास में, कुछ महिला लेखपालों द्वारा पीड़ित शिकायतकर्ता पर ऐसे ही छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए थे। आरोप है कि उस समय भी प्रशासन ने अपने “कमाऊपूतों” को बचाने के लिए इन आरोपों को हवा दी थी, लेकिन अंततः वह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। इस नए आरोप के बाद, देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: मामा की शादी में आए दो मासूम बच्चों की सरयू नदी में डूबने से दर्दनाक मौत, मातम में बदली परिवार की खुशियां

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,043