बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को लोकसभागार में ग्राम विकास, पंचायती राज, गोशालाओं और जिला स्वच्छता समिति की योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मनरेगा में फर्जीवाड़े की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस तेजस के. और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ग्राम विकास विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मनरेगा में मिल रही फर्जीवाड़े की शिकायतों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी अधिकारी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम करें। डीएम ने साफ शब्दों में कहा कि यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है, तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल उन्हीं लोगों की हाजिरी भरी जाए जो वास्तव में काम कर रहे हैं, और उनका भुगतान भी समय पर सुनिश्चित किया जाए।
वृक्षारोपण और स्वच्छता पर जोर
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के लिए अभी से कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया, ताकि पौधरोपण के समय किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने ग्राम पंचायतों में पौधे लगाने के स्थानों को चिन्हित करने, पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और रोपित पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, नदियों और झीलों के पुनरुद्धार के लिए भी योजनाएं बनाने को कहा।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान, डीएम ने गाँवों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, अधूरे व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने पर बल दिया।
गोशालाओं की निगरानी अब CCTV कैमरों से
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जिले की सभी गोशालाओं में शीघ्रता से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, ताकि कंट्रोल रूम से उनकी नियमित निगरानी की जा सके। उन्होंने गोशालाओं में नर और मादा गोवंश को अलग-अलग रखने, बीमार पशुओं के लिए अलग वार्ड बनाने और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने को कहा। गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, धूप से बचाव के लिए शेड और परिसर में पौधरोपण कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त, मृतक पशुओं के शवों का उचित निस्तारण करने तथा अधिकारियों को नियमित रूप से गोशालाओं का दौरा कर कमियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया।
डीएम ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), इंदिरा आवास योजना सहित अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ‘लेडी डॉक्टर बंगला’ भूमि पर अब नगर पालिका का राज, ₹5 करोड़ से बनेगा भव्य ऑडिटोरियम!

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।