Barabanki: CHC सिरौलीगौसपुर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, बाहर की दवाइयां लिखने का वीडियो वायरल; डिप्टी सीएम के निर्देशों की अनदेखी

 


बाराबंकी-यूपी।
जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सिरौलीगौसपुर में अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं का बोलबाला है। मरीजों को अस्पताल से बाहर की निजी दवाइयां लिखने और उपचार में लापरवाही बरतने के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
बाहर की दवाइयां लिखने का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति ने बाहर की दवाइयां खरीदी हैं और दावा किया है कि ये दवाइयां CHC सिरौलीगौसपुर के डॉक्टरों द्वारा लिखी गई हैं। यह मामला तब और गंभीर हो जाता है जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का सख्त निर्देश है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बाहर की निजी दवाइयां न लिखी जाएं, बल्कि उन्हें अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन बाराबंकी जनपद के CHC सिरौलीगौसपुर में डॉक्टरों द्वारा इन निर्देशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है, जिसका प्रमाण वायरल वीडियो है।

उपचार में लापरवाही का भी मामला: इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले भी CHC सिरौलीगौसपुर से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक मरीज के पेट पर ग्लूकोज रखकर उपचार किया जा रहा था। यह घटना भी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और लापरवाही को उजागर करती है। CHC सिरौलीगौसपुर में अनेक प्रकार की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रही हैं, जिससे आम जनता में रोष व्याप्त है।

आगे क्या? अब देखना यह है कि यह खबर प्रसारित होने और लगातार वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित विभाग द्वारा इन गंभीर प्रकरणों पर क्या एक्शन लिया जाता है। क्या लापरवाह डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होगी, या यह अव्यवस्थाएं यूं ही जारी रहेंगी?
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: घूसखोर दरोगा ने वर्दी को किया दागदार, पीड़ित को ही धमका कर वसूल लिए ₹7000, अब और पैसों की कर रहा डिमांड, दे रहा हाथ-पैर तोड़ने की धमकी, ऑडियो वायरल 

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!